8वें वेतन आयोग से चपरासी क्लर्क IAS किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा, जानें किसकी बढ़ेगी सबसे ज्यादा सैलरी

सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है. उसके बाद से ही सरकारी कर्मचारियों से लेकर पेंशनभोगियों तक काफी खुश हैं. सरकार के इस ऐलान के बाद सरकारी कर्मचारी अपनी गणित में व्यस्त हैं कि उनकी सैलरी में कितना इजाफा हो सकता है. आइए जानते हैं 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा हो सकता है.

8वें वेतन आयोग के बाद कितनी बढ़ेगी सैलरी? Image Credit: @Freepik/@Canva

8th Pay Commission Expected Salary of Clerk, Peon, Teachers IAS and IPS: देश का आम बजट, 1 फरवरी को पेश होने वाला है. उससे पहले ही सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे कर सरकारी कर्मचारियों से लेकर पेंशनधारियों तक को खुश कर दिया है. सरकार के इस ऐलान के बाद सरकारी कर्मचारी काफी जोश में है.

चपरासी से लेकर टीचर, IAS और IPS तक की सैलरी में कितना इजाफा होगा, लोग इस गणित में लगे हुए हैं. उसी काम को थोड़ा आसान करते हुए कुछ रिपोर्ट के जरिये हम एक अनुमानित आंकड़ा पेश कर रहे हैं. इसकी मदद से लेवल के मुताबिक यानी, चपरासी से लेकर IAS रैंक के अधिकारी तक की सैलरी में कितना इजाफा होगा उसका मोटा-माटी अंदाजा लग जाएगा. 

चपरासी के सैलरी में कितना इजाफा

क्लियरटैक्स ने जारी अपनी एक रिपोर्ट में 8वें वेतन आयोग से बढ़ने वाली सैलरी को लेकर अनुमानित आंकड़ा पेश किया है. उसी आंकड़े की मदद से हम लेवल 1 से लेवल 18 तक में बढ़ने वाली अनुमानित सैलरी पर नजर डालेंगे. इसमें सबसे  पहले लेवल 1 कर्मचारी. इसमें चपरासी और स्वीपर के कर्मचारी मौजूद हैं.

लेवल 1- चपरासी और स्वीपर की मौजूदा 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी बढ़कर 21.600 रुपये हो सकती है.

लेवल 2– इसी तर्ज पर लेवल 2 के कर्मचारियों की सैलरी 19,900 रुपये से बढ़कर 23,880 रुपये हो सकती है.

लेवल 3 और 4- इसमें जूनियर क्लर्क और नए ज्वाइन किए कर्मचारियों को शामिल किया गया है. इनकी सैलरी क्रमश:21,700 रुपये से बढ़कर 26,040 रुपये और 25,500 रुपये से बढ़कर 30,600 रुपये हो सकती है.

लेवल 5– लेवल 5 की सैलरी 29,200 रुपये से बढ़कर 35,040 रुपये हो सकती है.

लेवल 6 से 9 की सैलरी में भी होगा इजाफा- इस लेवल में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक और ग्राम विकास अधिकारी शामिल हैं. लेवल 6 की सैलरी 35,400 रुपये से बढ़कर 42,480 रुपये. लेवल 7 की सैलरी 44,900 रुपये से बढ़कर 53,880 रुपये. लेवल 8 की सैलरी 47,600 रुपये से बढ़कर 57,120 रुपये. लेवल 9 की सैलरी 53,100 रुपये से बढ़कर 63,720 रुपये हो सकती है.

लेवल 10- सैलरी 56,100 रुपये से बढ़कर 67,320 रुपये हो सकती है.

लेवल 11- 67,700 रुपये से 81,240 रुपये होने की संभावना है.

लेवल 12- इनकी सैलरी 78,800 रुपये से बढ़कर 94,560 रुपये हो सकती है.

लेवल 13 से 14- इस लेवल में अधिकारी शामिल हैं. इनकी सैलरी में काफी इजाफा हो सकता है. लेवल 13 की सैलरी 1,23,100 रुपये से बढ़कर 1,47,720 रुपये हो सकती है. उसके बाद लेवल 13A की सैलरी 1,31,100 रुपये से 1,57,320 रुपये हो सकती है. लेवल 14 की सैलरी 1,44,200 रुपये से 1,73,040 होने की संभावना है.

लेवल 15 से 18 तक- इस लेवल के बीच IAS अधिकारी, सचिव और मुख्य सचिवों की सैलरी आती है. लेवल 15 की सैलरी 1,82,200 रुपये से 2,18,400 रुपये, लेवल 16 की 2,05,400 रुपये से 2,46,480 रुपये, लेवल 17 की सैलरी 2,25,000 रुपये से 2,70,000 रुपये और लेवल 18 की सैलरी 2,50,000 रुपये से बढ़कर 3,00,000 रुपये हो सकती है.

बेसिक के अलावा इनमें भी होगा इजाफा

सैलरी में इजाफा केवल बेसिक तक ही सीमित नहीं है. इसके साथ ही इनमें महंगाई भत्ता (DA) की तरह किराया भत्ता जैसे दूसरे भत्ते भी शामिल होंगे जिसके बाद कर्मचारियों की कुल सैलरी में काफी इजाफा होगा.

ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission: सबसे ज्यादा किस वेतन आयोग में बढ़ी थी सैलरी, क्या 8वां तोड़ेगा रिकॉर्ड

सदस्यों की जल्द होगी नियुक्ति

गुरुवार, 16 जनवरी को केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को हरी झंडी दिखाई थी. चूंकि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें 31 दिसंबर, 2025 तक चलेगी, इस लिए 8वां आयोग अगले वित्त वर्ष यानी 2026-27 में लागू हो सकता है. इसको लेकर आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति जल्दी ही होगी. इस आयोग का मुख्य काम होगा कि वह सैलरी और पेंशन में रिवीजन के लिए रिसर्च करें और रिपोर्ट सरकार को सौंप दे. उसी रिपोर्ट के आधार पर सरकार, कर्मचारियों और पेंशन को तय करेगी.