IPL के 9 खिलाड़ी, जिन्होंने एक भी सीजन नहीं किया मिस, कहलाते हैं अनमोल रतन
आज से IPL का 18वां सीजन शुरू हो रहा है. इस सीजन का पहला मैच चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. आइए जानते हैं उन 9 खिलाड़ियों के बारे में, जो 2008 से लेकर आज तक IPL का हिस्सा बने हुए हैं और 2025 में भी अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं.

Players to Play in Both IPL 2008 and IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन आज यानी 22 मार्च 2025 से शुरू होने को तैयार है. टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू से होगी. दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी इस महासंग्राम का इंतजार कर रहे हैं. साल 2008 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट ने क्रिकेट की दुनिया में एक अलग दिशा ला दी, जहां खेल सिर्फ कौशल का नहीं, बल्कि ग्लैमर, एंटरटेनमेंट और बड़े इनामों का मंच बन गया है. IPL ने कई खिलाड़ियों को चमकने का मौका दिया, लेकिन कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो पहले सीजन से लेकर अब तक मैदान पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं उन 9 खिलाड़ियों के बारे में, जो 2008 से लेकर आज तक IPL का हिस्सा बने हुए हैं और 2025 में भी अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli)
RCB ने विराट कोहली को 2008 में करीब 12 लाख में खरीदा था. आज वे IPL के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा रन और 8 शतक दर्ज हैं. उन्होंने 2016 और 2024 में दो ऑरेंज कैप भी जीती हैं, लेकिन अब तक खिताब जीतने में असफल रहे हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को 2008 में डेक्कन चार्जर्स ने 3 करोड़ में खरीदा था. उस सीजन में उन्होंने 404 रन बनाए थे. रोहित अब तक 6 बार IPL ट्रॉफी जीत चुके हैं और मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)
CSK ने धोनी को पहले सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी (1.5 मिलियन डॉलर) के रूप में खरीदा था. उनके नेतृत्व में CSK ने 5 बार खिताब जीता है. इस बार वह अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे, लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी सबसे ज्यादा है.
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)
अश्विन ने साल 2009 में CSK के लिए अपना IPL डेब्यू किया और टीम के प्रमुख स्पिनर बने. वे 180 विकेट के साथ IPL के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. इस सीजन में वे 10 साल बाद फिर से CSK में लौटे हैं.
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
2008 में राजस्थान रॉयल्स से अपना IPL सफर शुरू करने वाले जडेजा आज CSK के अहम खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2023 के फाइनल में आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाकर CSK को ट्रॉफी जिताई थी.
ईशांत शर्मा (Ishant Sharma)
पहले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईशांत को 9.5 लाख डॉलर में खरीदा था. वे इस बार गुजरात टाइटन्स के लिए खेलेंगे और अब भी अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चौंकाने का दम रखते हैं.
मनीष पांडे (Manish Pandey)
मनीष पांडे IPL में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2008 में मुंबई इंडियंस से शुरुआत की और अब तक 7 टीमों के लिए खेल चुके हैं. 2025 में वे KKR का हिस्सा होंगे.
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
रहाणे ने IPL में अपने करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ की थी. 2012 के बाद वे राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी करने लगे और 2018-19 में टीम की कप्तानी भी की. 2023 में CSK के लिए 326 रन बनाकर उन्होंने अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीती. इस बार वे KKR के कप्तान के रूप में खेलेंगे.
इसे भी पढ़ें- IPL में पैसों की बारिश, विज्ञापनों से होगी 4500 करोड़ रुपए की कमाई, रेस में 32 कंपनियां
स्वप्निल सिंह (Swapnil Singh)
स्वप्निल सिंह को मुंबई इंडियंस ने 2008 में साइन किया था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने के लिए 9 साल इंतजार करना पड़ा। 2017 में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए अपना पहला IPL मैच खेला। इसके बाद 2023 में वे लखनऊ सुपर जायंट्स और फिर 2024 में RCB का हिस्सा बने। 2025 में RCB ने उन्हें 50 लाख रुपये में रीटेन किया।
Latest Stories

कोलकाता में ऑरेंज अलर्ट, KKR vs RCB का मैच धुलेगा या होगा धमाल?

Elon Musk के हाथ से उड़ गई Twitter की चिड़िया, जानें कितने में बिका आइकॉनिक ब्लू बर्ड लोगो

भारत-क्यूबा व्यापार सम्मेलन: फार्मा और ऊर्जा सेक्टर में बड़े निवेश की तैयारी
