धोनी के आउट होते ही वायरल लड़की बनी ब्रांड्स की नई चहेती, YES Madam और स्विगी ने ऑफर किया ऐड

IPL के एक मैच के दौरान कैमरे ने कैद किया एक ऐसा पल, जिसने एक आम लड़की को रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया. जानिए कैसे इमोशनल रिएक्शन और धोनी का नाम ने गुवाहटी के इस लड़की को रातों रात फेमस कर दिया.

IPL 2025 का एक मैच, एक इमोशनल रिएक्शन और एक कैमरे की झलक… और यहीं से शुरू होती है गुवाहाटी की 19 वर्षीय आर्यप्रिया भुइयां की कहानी. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में जब एमएस धोनी महज 16 रन पर आउट हुए तब कैमरे ने आर्यप्रिया के चेहरे पर छाई मायूसी को कैद कर लिया. लेकिन यही भावनात्मक पल कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और आर्यप्रिया बन गई सोशल मीडिया सेंसेशन.

800 से 3 लाख तक बढ़े फॉलोअर्स

इस वीडियो के वायरल होते ही आर्यप्रिया का इंस्टाग्राम अकाउंट तेजी से लोकप्रिय हुआ. जहां पहले उनके मात्र 800 फॉलोअर्स थे अब वह संख्या 3 लाख के पार पहुंच चुकी है. धोनी की आउटिंग ने जहां करोड़ों फैंस को निराश किया, वहीं आर्यप्रिया को इंटरनेट स्टार बना दिया.

स्विगी और Yes Madam के साथ ब्रांड डील्स

वायरल होने के बाद आर्यप्रिया को ब्रांड्स से भी तगड़ा रिस्पॉन्स मिला. उन्होंने हाल ही में स्विगी इंस्टामार्ट के साथ एक वीडियो शेयर किया जिसे कैप्शन दिया, “Collab for a reason.” वहीं, ‘Yes Madam’ नामक ब्यूटी ब्रांड के साथ दूसरे वीडियो में वह कहती दिखीं- “मैं उदास थी जब धोनी आउट हुआ लेकिन फिर मुझे Yes Madam ने फ्री कोरियन क्लीन अप ऑफर कर दिया.”

यह भी पढ़ें: सुलझ गया विवाद ! Raymond CEO गौतम सिंघानिया और पत्नी नवाज मोदी फिर हुए एक, जानें क्या हुई डील

इन वीडियोज को लाखों लाइक्स और करोड़ों व्यूज मिले हैं. यूजर्स के कमेंट्स में भी जबरदस्त मजाक और सराहना देखने को मिली. एक यूजर ने लिखा- “ये तो 19 की उम्र में ही बन गई इन्फ्लुएंसर.” वहीं किसी अन्य यूजर ने लिखा- “धोनी ने तो आउट होकर भी करियर बना दिया.”