AESL: अडानी एनर्जी का भरेगा खजाना, कंपनी ने जीते ₹28,455 के दो बड़े ऑर्डर
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने दो नए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स जीतकर अपनी ऑर्डर बुक ₹54,700 करोड़ तक पहुंचाई. कंपनी ने 26,485 cKM नेटवर्क क्षमता और 84,286 MVA ट्रांसफॉर्मेशन क्षमता के साथ अपनी स्थिति मजबूत की है. AESL मुंबई और मुंद्रा SEZ में 30 लाख से ज्यादा ग्राहकों को बिजली सप्लाई करती है, और स्मार्ट मीटरिंग विस्तार पर ध्यान दे रही है.
AESL Order Book: देश की अग्रणी बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने दो नए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स की बिडिंग जीती है. इन बिडिंग के बाद कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर ₹54,700 करोड़ हो गई है. अक्टूबर-दिसंबर 2024 में कंपनी ने राजस्थान में दो नए प्रोजेक्ट्स जीते, जिनकी कुल लागत ₹28,455 करोड़ है. इनमें कंपनी का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट, भादला-फतेहपुर HVDC प्रोजेक्ट भी शामिल है. अप्रैल 2024 की शुरुआत में कंपनी की ऑर्डर बुक ₹17,000 करोड़ थी.
कंपनी की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी
इन नए ऑर्डर्स के साथ, TBCB (Tariff-Based Competitive Bidding) ऑर्डर्स में कंपनी की हिस्सेदारी 17% से बढ़कर 24% हो गई है. कंपनी ने इस तिमाही में एक नई ट्रांसमिशन लाइन भी चालू की, जिससे उसके नेटवर्क में 1,000 सर्किट किलोमीटर का इजाफा हुआ. अब इसका नेटवर्क 26,485 cKM और 84,286 MVA की क्षमता तक पहुंच गया है, जो दिसंबर 2023 में 20,422 cKM और 54,661 MVA था. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, AESL को FY24-27 के दौरान 16% की रिवेन्यू वृद्धि और 62% की मुनाफा वृद्धि देखने को मिलेगी. इस दौरान कंपनी ने ₹27,300 करोड़ के प्रोजेक्ट्स अक्टूबर 2026 तक पूरे करने का लक्ष्य रखा है.
डिस्ट्रीब्यूशन का विस्तार
AESL मुंबई महानगर और मुंद्रा SEZ क्षेत्र में 30 लाख से अधिक ग्राहकों को बिजली सप्लाई करती है. इस तिमाही में मुंबई में बिजली बिक्री में 3% की वृद्धि हुई, जबकि मुंद्रा में 30% की वृद्धि दर्ज की गई. कंपनी ने नवी मुंबई, कच्छ, और गाजियाबाद-जेवर-बुलंदशहर क्षेत्रों में समानांतर डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंस के लिए आवेदन किया है.
ये भी पढ़ें- टाटा और पेप्सिको मिलकर बेंचेंगे चिप्स और कुरकुरे, भारतीय बाजार में धमाल के लिए हुई बड़ी डील
स्मार्ट मीटरिंग में विस्तार
स्मार्ट मीटरिंग में, AESL तमिलनाडु में 8.2 मिलियन मीटर के कैंसल हुए टेंडर में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी थी. कंपनी ने कहा कि वह रीबिडिंग में भाग लेगी. हालांकि यह ऑर्डर AESL की मौजूदा 22.8 मिलियन मीटर की पाइपलाइन का हिस्सा नहीं है. जेफरीज के रिपोर्ट के अनुसार, AESL FY25 के अंत तक 4.5 मिलियन और FY26 तक 10 मिलियन स्मार्ट मीटर जोड़ेगी, जिनमें से 7 मिलियन मौजूदा कांट्रैक्ट्स से और बाकी नए ऑर्डर्स से आएंगे.