Adani Green Energy के CEO पद से हटे अमित सिंह, जानिए कौन संभालेगा नया नेतृत्व
अडानी ग्रीन एनर्जी में जल्द ही नेतृत्व का बदलाव होने जा रहा है. वर्तमान सीईओ अमित सिंह 31 मार्च 2025 को अपना पद छोड़ेंगे. कंपनी ने नए सीईओ की नियुक्ति की घोषणा की है, जो अप्रैल से ही कार्यभार संभालेंगे.
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने सोमवार यानी 30 दिसंबर को एक अहम घोषणा की. कंपनी ने बताया कि मौजूदा सीईओ अमित सिंह 31 मार्च 2025 से को अपने पद को अलविदा कह देंगे.अमित सिंह अब अडानी ग्रुप के इंटरनेशनल एनर्जी बिजनेस के सीईओ का पद संभालेंगे. यह बदलाव कंपनी की प्लान किए गए बदलाव प्रक्रिया का हिस्सा है.
कौन है नया CEO?
अमित सिंह के जगह अब अशिष खन्ना 1 अप्रैल 2025 से AGEL के नए सीईओ का पदभार संभालेंगे. फिलहाल अशिष खन्ना अडानी ग्रुप के इंटरनेशनल एनर्जी बिजनेस के सीईओ के रूप में कार्यरत हैं. अडानी ग्रुप में विभिन्न बड़े ऊर्जा प्रोजेक्ट्स के विकास और कामों में अशिष खन्ना की अहम भूमिका रही है. उनके नेतृत्व में ग्रुप ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं.
लीडरशिप ट्रांजिशन के तहत हुआ बदलाव
कंपनी के अनुसार, लीडरशिप में यह बदलाव अडानी ग्रुप की नियमित आंतरिक योजना प्रक्रिया का हिस्सा है जिसका उद्देश्य सतत विकास को बढ़ावा देना और कंपनी की विभिन्न व्यावसायिक इकाइयों में मैनेजमेंट को मजबूत करना है. यह बदलाव अडानी ग्रुप की व्यापक रणनीति के तहत किया गया है.
यह भी पढ़ें: Ather Energy और Oswal Pump समेत 6 कंपनियों के IPO को मिली SEBI की हरी झंडी; 2025 में खुलने को तैयार
कंपनी का शेयर बाजार में प्रदर्शन
30 दिसंबर को कंपनी के शेयर 2 फीसदी के उछाल के साथ 1,075.65 रुपये पर बंद हुए. कंपनी ने बीते 5 साल में अपने निवेशकों को 598 फीसदी का मुनाफा दिया है. 52 सप्ताह में कंपनी का उच्चतम स्तर 2,174 रुपये रहा है वहीं न्यूनतम स्तर 870.25 रुपये दर्ज किया गया है.कंपनी का मौजूदा मार्केट कैपिटल 1,66,917 करोड़ रुपये है.