अडानी ग्रुप ने हासिल की एक और बड़ी कामयाबी, सोलर पावर सेक्टर में शुरू किया ये बड़ा काम

अडानी ग्रुप को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. कंपनी ने अपना एक नया सोलर प्लांट शुरू कर दिया है. इससे कंपनी की बिजली उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी हुई है, वहीं यह भारत के ग्रीन एनर्जी मिशन के लिए भी एक बड़ा कदम है. इसके अलावा, अडानी ग्रुप को 400 मेगावाट का एक नया प्रोजेक्ट भी मिला है.

अडानी ग्रीन एनर्जी Image Credit: money9live.com

Adani Green Energy Limited: आज दुनिया भर में ग्रीन एनर्जी को लेकर रुझान तेजी से बढ़ रहा है, और भारत भी इसमें पीछे नहीं है. भारत ग्रीन एनर्जी सेक्टर में तेजी से अपना विस्तार कर रहा है. इसी कड़ी में अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने एक नया सोलर पावर प्लांट शुरू किया है. इससे न केवल अडानी ग्रीन एनर्जी का प्रोडक्शन बढ़ेगा, बल्कि ग्रीन एनर्जी सेक्टर में भी यह एक महत्वपूर्ण योगदान देगा. आइए जानते हैं कि यह प्रोजेक्ट कहां शुरू किया गया है और इससे कितना बिजली उत्पादन होगा.

37.5 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट

अडानी ग्रुप रिन्यूएबल एनर्जी पर काफी ध्यान दे रहा है. इसी कड़ी में अडानी ग्रीन एनर्जी ने 29 मार्च को जानकारी दी कि उसने गुजरात के खावड़ा में 37.5 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट शुरू किया है. यहां पूरी तरह सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जाएगी. रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, इस नए प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी बढ़कर 13,737.8 मेगावाट हो गई है.

राजस्थान में मिला नया सोलर प्रोजेक्ट

एक दिन पहले अडानी ग्रीन एनर्जी (AGEL) ने अपनी सहायक कंपनी अडानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग ट्वेल्व लिमिटेड के माध्यम से राजस्थान में 400 मेगावाट की एक सौर ऊर्जा परियोजना हासिल की है. इस प्लांट से यूपी पावर कॉरपोरेशन (UPPCL) को 25 साल तक सस्ती दर (2.57 रुपये प्रति यूनिट) पर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें: ONGC के निवेशकों की बल्ले बल्ले, जेफरीज ने किया बड़ा दावा; एक साल में 50 फीसदी बढ़ेगी

बढ़ रहा कंपनी का मुनाफा

दिसंबर तिमाही में अडानी ग्रीन एनर्जी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 85 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान यह बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 256 करोड़ रुपये था. यह बढ़ोतरी बिजली की बिक्री में बढ़ोतरी के कारण हुई है. बिजली बिक्री से कंपनी का राजस्व पिछले साल इसी अवधि में 1,765 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 1,993 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी की बढ़ती बिजली उत्पादन क्षमता

अडानी ग्रीन एनर्जी की बिजली उत्पादन क्षमता में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सालाना आधार पर यह 37 फीसदी बढ़कर 11,609 मेगावाट हो गई है, जिसमें 3,131 मेगावाट की नई बिजली परियोजनाएं शामिल हैं. कैलेंडर वर्ष 2024 में भारत में लगने वाले 15 फीसदी सोलर प्लांट्स और 12 फीसदी विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स में AGEL का योगदान रहा है.