गौतम अडानी पर अमेरिका में रिश्वतखोरी का कोई आरोप नहीं, अडानी ग्रुप ने कही ये बड़ी बात
अमेरिकी स्टॉक मार्केट रिगुलेटर, सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी समेत अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
अमेरिकी अदालत के लगाए रिश्वतखोरी के आरोप पर अडानी समूह ने बुधवार को एक बयान जारी किया है. अडानी ग्रुप ने कहा है कि अरबपति गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर अमेरिका की अदालत में दायर मामले में अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (FCPA) के उल्लंघन का आरोप नहीं लगा है. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी और एक अन्य चीफ एग्जीक्यूटिव अधिकारी विनीत जैन पर अमेरिकी न्याय विभाग ने रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है.
अदालत के अनुसार, गौतम अडानी, सागर अडानी और अन्य लोग सोलर एनर्जी की सप्लाई के कॉन्ट्रैक्ट को पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने की योजना में शामिल थे. इस कॉन्ट्रैक्ट से उन्हें 20 साल की अवधि में 2 अरब डॉलर के मुनाफे का अनुमान लगाया गया है.
रिश्वतखोरी के आरोप नहीं
रिश्वतखोरी के आरोपों के केंद्र में रहने वाली अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा कि तीनों पर एफसीपीए उल्लंघन का आरोप लगाए जाने का दावा करने वाली रिपोर्ट्स गलत हैं. उनपर ऐसे अपराधों का आरोप लगाया गया है, जिनके लिए आर्थिक जुर्माना या दंड लगाया जा सकता है.
कौन से आरोप लगे हैं
कंपनी ने कहा कि गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत पर केवल सिक्योरिटी फ्रॉड की साजिश, वायर फ्रॉड की साजिश और सिक्योरिटी फ्रॉड का आरोप लगा है. आम तौर पर ऐसे आरोपों के लिए दंड रिश्वतखोरी की तुलना में कम गंभीर होते हैं. अडानी समूह ने सभी आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि वह अपने बचाव के लिए हर संभव कानूनी सहारा लेगा.
इस मामले पर बुधवार को पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि मैं अडानी ग्रुप के प्रवक्ता के तौर पर नहीं बोल रहा हूं. लेकिन इस आरोप में पांच धाराएं शामिल हैं. गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर कोई भी आरोप नहीं लगे हैं.
क्या है पूरा मामला
अमेरिकी स्टॉक मार्केट रिगुलेटर, सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी समेत अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रायटर्स के अनुसार, SEC ने अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया है.
सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव गौतम अडानी और सागर अडानी तथा एज्योर पावर ग्लोबल लिमिटेड के कार्यकारी सिरिल कैबनेस पर बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है.