संकट में फंसी इस कंपनी पर अडानी की नजर, खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

अडानी ग्रुप ने दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के अधिग्रहण में दिलचस्पी दिखाई है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने आदेश दिया है कि अधिग्रहण पूरी कंपनी के रूप में ही होना चाहिए. कंपनी पर 55,493.43 करोड़ रुपये का कर्ज है. बोली लगाने वालों में अडानी ग्रुप, वेदांता ग्रुप समेत कई अन्य कंपनियां शामिल हैं.

गौतम अडानी Image Credit: PTI

Jaiprakash Associates Limited: अडानी ग्रुप की नजर एक और कंपनी पर है, और उसने अधिग्रहण के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) जमा कर दिया है. संकट में फंसी जेपी ग्रुप की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL), जो सीमेंट, बिजली, होटल, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट जैसे व्यवसायों में एक्टिव है, दिवालिया घोषित हो गई है. NCLT (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) ने 3 जून 2024 को इसे इन्सॉल्वेंसी प्रोसेस में भेज दिया. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप ने इस कंपनी को खरीदने में रुचि दिखाई है. उन्होंने EOI जमा किया है, यानी वे बोली लगाना चाहते हैं. अडानी ग्रुप के अलावा वेदांता ग्रुप समेत 25 कंपनियों ने भी दिलचस्पी दिखाई है.

NCLT का फैसला

इस महीने की शुरुआत में NCLT (कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) ने निर्देश दिया कि जयप्रकाश एसोसिएट्स (JAL) को पूरी कंपनी के रूप में ही बेचा जाएगा. इसे अलग-अलग बिजनेस (जैसे सीमेंट, पावर, रियल एस्टेट) में बांटकर नहीं बेचा जाएगा. यानी, इसे जो भी खरीदेगा, उसे पूरी कंपनी खरीदनी होगी. 20 फरवरी 2025 तक JAL पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कुल 55,493 करोड़ रुपये का कर्ज है.

इन बैंकों का है कर्ज

जयप्रकाश एसोसिएट्स (JAL) पर कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कर्ज है. इसमें SBI, ICICI बैंक, IDBI बैंक, एक्सिस बैंक, LIC, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, IFCI, PNB, यूको बैंक, साउथ इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, सिडबी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, करूर वैश्य बैंक, एक्जिम बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और SREI इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड शामिल हैं.

इन सभी बैंकों ने अपना कर्ज NARCL को ट्रांसफर कर दिया है. हालांकि, कितना कर्ज ट्रांसफर हुआ है, यह अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: सज्जन जिंदल की JSW Steel ने रचा इतिहास! बनी दुनिया की सबसे बड़ी स्टील मेकर कंपनी, शेयर बाजार में तहलका मचा रहा स्टॉक

कंपनी के शेयर में गिरावट

Jaiprakash Associates Limited के शेयर में आज गिरावट देखने को मिली. इसका शेयर 5.19 फीसदी गिरकर 3.47 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक साल में इसके शेयर में 80.17 फीसदी की गिरावट आई है.