Emaar India को खरीदने की रेस में अडानी, 5000 करोड़ रुपये की हो सकती है डील

एम्मार प्रॉपर्टीज के भारतीय ब्रांच एम्मार इंडिया में अडानी ग्रुप बहुसंख्यक स्टेक हासिल करने को लेकर बातचीत शुरू कर दी है. ये डील एम्मार इंडिया में 70 फीसदी से 100 फीसदी स्वामित्व हासिल करने के लिए हो सकती है.

Emaar India में हिस्सेदारी खरीदेंगे अडानी! Image Credit: @Tv9

Adani Group and Emaar India Deal: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी रियल्टी ने दुबई की रियल एस्टेट कंपनी एम्मार प्रॉपर्टीज के भारतीय ब्रांच एम्मार इंडिया में मेजॉरिटी स्टेक हासिल करने को लेकर बातचीत शुरू कर दी है. ये डील एम्मार इंडिया में 70 फीसदी से 100 फीसदी स्वामित्व हासिल करने के लिए हो सकती है. ये अधिग्रहण एक नॉन-लिस्टेड कंपनी अडानी रियल्टी के जरिये किए जाने की संभावना है.

5000 करोड़ की हो सकती है डील

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील की वैल्यूएशन को फाइनल रूप दिया जाना अभी बाकी है. हालांकि ये डील कम से कम 5,000 करोड़ रुपये के आसपास होने की संभावना है. हालांकि इसके लिए कई शर्तें और बातचीत पर फाइनल फैसला होना बाकी हैं. अडानी ग्रुप अगर आने वाले समय में ये डील लॉक कर लेता है तो यह रियल एस्टेट क्षेत्र में सबसे बड़ी खरीद होगी. फिलहाल एम्मार इंडिया का स्वामित्व उसकी पैरेंट कंपनी एम्मार ग्रुप के पास है. 

एम्मार ग्रुप रियल एस्टेट क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में है. कंपनी ने एमजीएफ डेवलपमेंट्स लिमिटेड के साथ 2016 में खुद को अलग किया था जिसके बाद एम्मार इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर, मोहाली, लखनऊ, इंदौर और जयपुर सहित भारत के प्रमुख शहरों में आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है.

ये भी पढ़ें- Rupee Depreciation: आपकी जेब तंग कर रहा है गिरता रुपया, ट्रंप की आहट से बिगड़ी चाल, अब क्या करेंगे मोदी

एम्मार इंडिया के काम

एम्मार इंडिया के बड़े डेवलपमेंट्स में एम्मार एमेरॉल्ड हिल्स, एम्मार डिजी होम्स और एम्मार बिजनेस डिस्ट्रिक्ट सहित 83 दूसरी संपत्तियां भी शामिल हैं. इससे इतर, कंपनी ने नवंबर में गुरुग्राम में लग्जरी आवासीय परियोजना अमरिस लॉन्च किया था जिसमें 1,000 करोड़ रुपये का निवेश था. वित्त वर्ष 24 के लिए एम्मार की कुल आय 2,756.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गई जो वहीं पिछले वर्ष 1,765.8 करोड़ रुपये थी.

2016 में, एम्मार के भारतीय बिजनेस एमजीएफ लैंड लिमिटेड दो संस्थाओं में बंट गया था, एम्मार इंडिया लिमिटेड और एमजीएफ डेवलपमेंट लिमिटेड ने अपनी मौजूदा संपत्तियों में 60.11 फीसदी और 39.89 फीसदी हिस्सेदारी रखी थी.