हिंडनबर्ग का अडानी पर फिर हमला, स्विस बैंक में जमा 2600 करोड़ रुपए जब्‍त करने का दावा, समूह ने दी ये टिप्‍पणी

हिंडनबर्ग ने गुरुवार रात सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट किया. जिसमें दावा किया कि स्विस अधिकारियों ने अडानी समूह से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और प्रतिभूतियों की जालसाजी के आरोपों की जांच के तहत छह स्विस बैंक खातों में जमा 2600 करोड़ से ज्‍यादा की रकम जब्‍त कर ली है.

हिंडनबर्ग ने अडानी के स्विस बैंक में जमा रुपए फ्रीज होने का किया दावा Image Credit: PTI/gettyimages

अडानी-हिंडनबर्ग मामला अभी थमा नहीं है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी ने गुरुवार देर रात दावा किया कि स्विस अधिकारियों ने अडानी ग्रुप के स्विस बैंक खातों में जमा $310 मिलियन से ज्‍यादा यानी करीब 2600 करोड़ रुपए जब्‍त कर लिए है. स्विस अधिकारियों ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और सिक्‍योरिटीज को लेकर की गई जालसाजी के आरोपों की जांच के तहत की है. उन्‍होंने खातों में जमा रकम को फ्रीज कर दिया है. हालांकि समूह ने इन सभी दावों को खारिज करते हुए इन्‍हें झूठ बताया.

अडानी समूह ने अपने जवाब में कहा कि उनकी विदेशी होल्डिंग संरचना बिल्कुल पारदर्शी है. सभी तथ्‍यों का खुलास किया गया है और कंपनी सभी जरूरी नियमों का पालन करती है. ग्रुप ने हिंडनबर्ग के दावे को झुठलाते हुए कहा कि उनके समूह की कंपनियों को स्विस अदालत से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है. ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं. कंपनी के किसी भी खाते को किसी वहां के प्राधिकरण ने जब्त नहीं किया है.

अडानी समूह ने दावों को किया खारिज

अडानी समूह ने हिंडनबर्ग के सभी दावों को खारिज करते हुए यह भी कहा कि स्विस कोर्ट ने न तो हमारी समूह कंपनियों का जिक्र किया है और न ही उन्‍हें किसी ऐसे प्राधिकरण या नियामक निकाय से स्पष्टीकरण या जानकारी मिली है. समूह ने यह भी कहा कि हिंडनबर्ग हमारे समूह की प्रतिष्ठा और मार्केट वैल्‍यू को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है और ये दूसरे लोगों के साथ मिलकर ग्रुप के खिलाफ साजिश कर रहे हैं.

हिंडनबर्ग का क्‍या है आरोप?

हिंडनबर्ग ने स्विस मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए गुरुवार रात सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट किया. जिसमें बताया गया कि कैसे अडानी के एक सहयोगी (फ्रंटमैन) ने BVI/मॉरीशस और बरमूडा के संदिग्ध फंडों में निवेश किया था. इन फंडों का ज्यादातर पैसा अडानी ग्रुप के शेयरों में लगा था. हिंडनबर्ग ने यह दावा स्विस क्रिमिनल कोर्ट के रिकॉर्ड्स से मिली जानकारी के आधार पर दी. उसका दावा है कि स्विस अधिकारियों ने अडानी समूह से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और प्रतिभूतियों की जालसाजी के आरोपों की जांच के तहत छह स्विस बैंक खातों में जमा 2600 करोड़ से ज्‍यादा की रकम जब्‍त कर ली है. उसका कहना है कि यह जांच 2021 से चल रही है.