57000 करोड़ के कर्ज में डूबी JP Associates को खरीदने दौड़े Adani से लेकर Patanjali, 26 दावेदारों की फेहरिस्त जारी

देश की एक जानी-मानी रियल एस्टेट और सीमेंट कंपनी को लेकर अचानक से बाजार में हलचल तेज हो गई है. बड़े उद्योगपतियों की इस रेस में दिलचस्पी ने निवेशकों और बाजार दोनों को चौंका दिया है.

Jaypee Associates का नया मालिक कौन है Image Credit: Money9 Live

रियल एस्टेट, सीमेंट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में सक्रिय जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) को लेकर बाजार में हलचल तेज हो गई है. अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी Adani Enterprises से लेकर अनिल अग्रवाल की Vedanta और बाबा रामदेव की Patanjali Ayurveda जैसी 26 कंपनियों ने इस कर्ज में डूबी कंपनी को खरीदने की दिलचस्पी दिखाई है. कंपनी फिलहाल दिवाला प्रक्रिया (CIRP) से गुजर रही है जिसकी शुरुआत 3 जून 2024 को NCLT, इलाहाबाद बेंच के आदेश के बाद हुई थी.

कंपनी पर कुल 57,185 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसमें से 55,409.28 करोड़ रुपये मार्च 2025 तक वित्तीय संस्थानों को देने हैं. NARCL ने बैंकों के समूह से जेपी का कर्ज खरीद लिया है और अब सबसे बड़ा दावेदार बनकर सामने आया है.

कौन-कौन है रेस में शामिल?

अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises, अनिल अग्रवाल की Vedanta, रामदेव की Patanjali Ayurveda, दालमिया सीमेंट, जिन्दल पावर, ओबेरॉय रियल्टी, टोरेंट ग्रुप, GMR, और कोटक Alternate Asset Managers प्रमुख दावेदार हैं. इनके अलावा 18 और कंपनियों ने भी Expression of Interest (EoI) जमा किया है जिनमें शामिल हैं – J C Flowers Asset Reconstruction, Rashmi Metaliks, PNC Infratech, Oriental Structural Engineers, Authum Investment, Sigma Corporation और Winchain Infrastructures जैसी कंपनियां.

जेपी ग्रुप की संपत्तियां

JAL की सबसे अहम संपत्तियों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के Jaypee Greens और Wishtown जैसे रियल एस्टेट प्रोजेक्ट शामिल हैं. इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट के पास Jaypee Sports City और NCR में तीन कमर्शियल ऑफिस स्पेस हैं. कंपनी के पास NCR, मसूरी और आगरा में होटल्स हैं जबकि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में इसके चार सीमेंट प्लांट भी हैं जो फिलहाल बंद हैं. कुछ लीज पर लिए गए लाइमस्टोन माइंस भी कंपनी के पास हैं.

यह भी पढ़ें:पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो सकती है बड़ी कटौती! जानें प्रति लीटर कितनी गुंजाइश

पहले ही बिक चुकी है Jaypee Infratech

जेपी ग्रुप की एक और प्रमुख कंपनी Jaypee Infratech को पहले ही मुंबई स्थित Suraksha Group के हाथों बेचा जा चुका है. सुरक्षा ग्रुप को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगभग 20,000 फ्लैट्स के अधूरे प्रोजेक्ट्स पूरे करने हैं. Regulation 36A(10) के तहत JAL ने संभावित रेजोल्यूशन आवेदकों की प्रोविजनल लिस्ट स्टॉक एक्सचेंजों को भेज दी है। अब देखना होगा कि इतने बड़े दावेदारों में से कौन कंपनी को उबारने का जिम्मा उठाता है और करोड़ों की फंसी रकम कैसे वापस मिलती है।