BlackRock ने अडानी ग्रुप पर लगाया बड़ा दांव, बॉन्ड सेल में बनी सबसे बड़ी निवेशक
Adani Group पर मशहूर निवेश फर्म BlackRock ने बड़ा दांव लगाया है. अडानी समूह ने फंड जुटाने के लिए बॉन्ड सेल किए, इस बॉन्ड सेल में BlackRock सबसे बड़ी निवेशक बनी है. 12 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के फंड मैनेज करने वाली ब्लैकरॉक ने अडानी समूह के 75 करोड़ डॉलर की बॉन्ड सेल में बड़ी खरीद की है.
BlackRock ने अडानी ग्रुप में बड़ा निवेश किया है. ब्लैकरॉक दुनिया का सबसे बड़ी निवेश फर्म है. अडानी समूह के खिलाफ अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की तरफ से जारी जांच के बीच यह निवेश किया है. इस तरह अडानी समूह पर दुनिया के सबसे बड़ी निवेशक फर्म ने भरोसा जताया है. ब्लैकरॉक का निवेश अडानी समूह की कैपिटल जरूरतों में तो मदद करेगा ही, इसके साथ ही इन्वेस्टर्स के सेंटिमेंट को पॉजिटिव करने में भी मददगार साबित हो सकता है.
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लैकरॉक ने अडानी समूह के 75 करोड़ डॉलर की बॉन्ड सेल का प्रबंधन किया है. इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया है इस बॉन्ड सेल में से 75 करोड़ डॉलर के बॉन्डस में से एक तिहाई हिस्सा खुद खरीदा है. इन बॉन्डस की अवधि 3 से 5 साल के बीच की है. यह निवेश ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिकी न्याय विभाग की तरफ से अडानी समूह के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोप लगाए हैं. ब्लैकरॉक का यह कदम भारत के बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उसका पहला निजी प्लेसमेंट है.
इन्फ्रा सेक्टर में निवेश बढ़ाएगी ब्लैकरॉक
ब्लैकरॉक के चेयरमैन लैरी फिंक का कहना है कि “बुनियादी ढांचा सबसे रोमांचक दीर्घकालिक निवेश अवसरों में से एक है, क्योंकि कई संरचनात्मक बदलाव वैश्विक अर्थव्यवस्था को नया आकार देते हैं.” उन्होंने यह यह बात पोर्ट, बिजली और डिजिटल बुनियादी ढांचे की प्रमुख खिलाड़ी ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स को 12.5 अरब डॉलर में खरीदने के बाद कही थी. मोटे तौर पर ब्लैकरॉक अब बुनियादी ढांचे में अपना निवेश बढ़ा रही है. यही वजह है, अडानी समूह में भी निवेश किया जा रहा है.
इन कंपनियों ने भी किया निवेश
बॉन्ड सेल के जरिये ब्लैकरॉक के अलावा पांच अन्य संस्थागत निवेशकों ने भी अडानी समूह में निवेश किया है. अदानी समूह की प्रमोटर फैमिली की पूर्ण स्वामित्व वाली ऑफशोर कंपनी Renew Exim DMCC के 75 करोड़ डॉलर के बॉन्ड इश्यू का उपयोग खासतौर पर ITD सीमेंटेशन के अधिग्रहण के लिए किया जाएगा.