एयर इंडिया का तोहफा! अब सस्ते में लें प्रीमियम क्लास के मजे, महज 599 रुपये में मिलेगी ज्यादा सुविधा
जो लोग बिजनेस क्लास का टिकट बुक नहीं करना चाहते हैं, लेकिन इकोनॉमी क्लास में बेहतर सुविधाएं चाहते हैं ऐसे लोगों के लिए एयर इंडिया नया ऑप्शन लेकर आई है, जिसे प्रीमियम इकोनॉमी कहते हैं. इसमें पैसेंजर्स महज 599 रुपये में इसे अपग्रेड कर सकते हैं, जिससे कम पैसों में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
Air India Expands Premium Economy seats: अगर आप सस्ते में थोड़ा बेहतर सफर चाहते हैं, तो एयर इंडिया ग्राहकों को खास सुविधा दे रही है. इसके तहत आप बिजनेस और इकोनॉमी क्लास के अलावा अब प्रीमियम इकोनॉमी के तहत बेहतर सुविधाएं पा सकते हैं. दिल्ली-मुंबई समेत कुछ बिजी रूट्स पर डिमांड बढ़ने के चलते एयरलाइन कंपनी ने अपनी प्रीमियम इकोनॉमी की सीट्स बढ़ाने का फैसला किया है. इसके तहत आप महज 599 रुपये एक्स्ट्रा देकर नॉर्मल इकोनॉमी से प्रीमियम इकोनॉमी में अपग्रेड कर सकते हैं. अभी ये सुविधा 39 घरेलू रूट्स पर उपलब्ध है और हर हफ्ते 50,000 से ज्यादा सीट्स मिल रही थी. मगर एयर इंडिया ने अब प्रीमियम सीट्स को 30% बढ़ाया है, यानी अब हर हफ्ते 65,000 से ज्यादा सीट्स मिलेंगी. हालांकि ये ऑफर लिमिटेड समय के लिए है. रूट्स या डिमांड के हिसाब से कीमत बदल सकती है.
इन शहरों में मिलेगी सुविधा
यह सुविधा बड़े शहरों के बीच के रूट्स जैसे दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-बैंगलोर, दिल्ली-हैदराबाद, मुंबई-बैंगलोर और मुंबई-हैदराबाद के लिए होगी, जहां करीब 34,000 सीट्स हैं. यानी अगर आप इन बिजी रूट्स पर सफर करते हैं, तो आपके पास एक नया और थोड़ा बेहतर ऑप्शन होगा.
क्या है एयरलाइन कंपनी का मकसद
पिछले कुछ सालों में प्रीमियम सीट्स की डिमांड बढ़ी है. इसे देखते हुए एयर इंडिया ने ये सुविधा दी है जिसमें पैसेंजर्स नॉर्मल इकोनॉमी से सिर्फ 599 रुपये एक्स्ट्रा देकर प्रीमियम इकोनॉमी में जा सकते हैं. ये ऑफर अभी के लिए है, लेकिन एयरलाइन ने साफ कहा कि रूट्स और डिमांड के हिसाब से कीमत आगे चलकर बदल सकती है. इतना ही नहीं डिमांड को देखते हुए एयर इंडिया ने प्रीमियम सीट्स की संख्या में भी इजाफा किया है जिससे ज्यादा लोगों को इस ऑप्शन का फायदा मिल सके. एयर इंडिया का कहना है कि ये कदम उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो सस्ते में थोड़ा आराम चाहते हैं, लेकिन बिजनेस क्लास का खर्चा नहीं उठाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: होली में महज 999 रुपये में फ्लाइट से घर जाने का मौका, ये एयरलाइन लाई बंपर सेल
प्रीमियम इकोनॉमी में क्या है खास
नॉर्मल इकोनॉमी में सीट्स ज्यादा होती हैं और पैसेंजर्स को जगह कम मिलती है, लेकिन प्रीमियम इकोनॉमी में केबिन में सीट्स कम रखी गई हैं. इससे आपको ज्यादा लेग स्पेस मिलेगा और शांति भरा महौल मिलेगा. सीट्स की पिच 32 इंच की है और 4 इंच तक रिक्लाइन हो सकती हैं, जो लंबे सफर में पीठ और पैरों को थोड़ा राहत देगी. इसके अलावा आपको फ्री में सीट चुनने का मौका मिलता है, चाहे वो विंडो वाली हो या अपनी पसंद की कोई और जगह. इसके अलावा चेक-इन, बोर्डिंग और बैगेज हैंडलिंग में भी प्रायोरिटी मिलती है, यानी लाइन में कम टाइम लगेगा और सामान जल्दी मिल जाएगा. खाने की बात करें तो इसकी क्वालिटी नॉर्मल इकोनॉमी से बेहतर होगी. इसमें अच्छी चाइनीज क्रॉकरी में खाना परोसा जाएगा, जो थोड़ा प्रीमियम फील देगा.