एयर इंडिया ने किया न्यूजीलैंड की एयरलाइन के साथ पार्टनरशिप, दोनों देशों की बीच डायरेक्ट फ्लाइट की बढ़ी उम्मीदें

एयर इंडिया और एयर न्यूजीलैंड ने कोडशेयर साझेदारी की घोषणा की, जिससे 16 रूट्स पर हवाई संपर्क बढ़ेगा. दोनों एयरलाइंस 2028 तक भारत-न्यूजीलैंड सीधी उड़ान की संभावना तलाशेंगी. एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने साझेदारी को मजबूत बताया, जबकि एयर न्यूजीलैंड के सीईओ ग्रेग फोरान ने भारत को महत्वपूर्ण बाजार बताया.

Air India ने इस एयरलाइन के साथ की साझेदारी. Image Credit: @tv9

Air India and Air New Zealand: एयर इंडिया और एयर न्यूजीलैंड ने बुधवार को कोडशेयर साझेदारी की घोषणा की. दोनों एयरलाइंस भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीधी उड़ानें शुरू करने की संभावना भी तलाशेंगी. बुधवार को दोनों एयरलाइंस ने हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत भारत, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 16 रूट्स पर नई कोडशेयर साझेदारी स्थापित की जाएगी.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों एयरलाइंस ने कोडशेयर साझेदारी की है, जिससे एक एयरलाइन अपने यात्रियों को पार्टनर एयरलाइन की फ्लाइट में एक ही टिकट पर बुक कर सकती है. इसके अलावा, दोनों एयरलाइंस भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2028 के अंत तक सीधी उड़ान शुरू करने की संभावना तलाशेंगी. यह नई विमान डिलीवरी और संबंधित सरकारी मंजूरी पर निर्भर करेगा.

ये भी पढ़ें- विप्रो, टेक महिंद्रा और L&T टेक सर्विसेज ने Nvidia के साथ पार्टनरशिप का किया ऐलान, AI बेस्ड

साझेदारी को लेकर उत्साहित हूं

एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने कहा कि हम एयर न्यूजीलैंड के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करने को लेकर उत्साहित हैं. यह साझेदारी हाल ही में लुफ्थांसा ग्रुप, सिंगापुर एयरलाइंस और ऑल निप्पॉन एयरवेज के साथ हमारे कोडशेयर विस्तार के बाद आई है.

भारत मेरे लिए महत्वपूर्ण मार्केट है

कैंपबेल विल्सन ने कहा कि यह साझेदारी हमारी मौजूदगी को मजबूत करेगी और यात्रियों की यात्रा आसान बनाएगी. इसके अलावा, यह भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की उम्मीद भी बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि हम एयर न्यूजीलैंड और संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर इस पर काम कर रहे हैं. एयर न्यूजीलैंड के सीईओ ग्रेग फोरान ने कहा कि भारत उनके लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है.

ये भी पढ़ें- 1,00,000 रुपये पार करेगा गोल्‍ड! जानें- ऐसा क्‍यों कह रहे हैं एक्‍सपर्ट्स

कंपनी की बेहतर कोशिश

बता दें कि एयर इंडिया अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. पिछले हफ्ते ही खबर सामने आई थी कि दिल्ली-मुंबई समेत कुछ व्यस्त रूट्स पर बढ़ती मांग को देखते हुए एयर इंडिया ने प्रीमियम इकोनॉमी सीट्स बढ़ाने का फैसला किया है. अब आप सिर्फ 599 रुपये ज्यादा देकर नॉर्मल इकोनॉमी से प्रीमियम इकोनॉमी में अपग्रेड कर सकते हैं.