एयर इंडिया के यात्रियों को मिलेगी वाई-फाई की सुविधा, इस रूट से हो रही शुरुआत
एयर इंडिया अपनी उड़ानों में वाई-फाई शुरू करने जा रही है, जिसकी शुरुआत दिल्ली-लंदन हीथ्रो मार्ग पर ए350 विमान से होगी. दिल्ली और लंदन हीथ्रो के बीच हर दिन दो बार ए350-900 विमान उड़ान भरेंगे.
आजकल बिना इंटरनेट के शायद रहना मुश्किल सा लगता है. जिस तरह से खाना- पीना जरुरी है उसी तरह से इंटरनेट कनेक्शन. लेकिन क्या आपको पता है कि एयर इंडिया अब अपनी उड़ानों में वाई-फाई सेवा शुरू करने जा रही है? जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने. जल्द ही यह सेवा आपको मिलेगी. यह सेवा सबसे पहले दिल्ली से लंदन हीथ्रो जाने वाली ए350 विमान की उड़ानों में शुरू होगी. यह कदम टाटा समूह के तहत एयर इंडिया के सुधार प्रयासों का हिस्सा है. दिल्ली और लंदन हीथ्रो के बीच हर दिन दो बार ए350-900 विमान उड़ान भरेंगे.
ए350 विमान की सुविधाएं
ए350 विमान में बिजनेस क्लास में 28 निजी सुइट्स, प्रीमियम इकॉनमी में 24 सीटें और 264 इकॉनमी सीटें हैं. एयर इंडिया दिल्ली और लंदन हीथ्रो के बीच अपनी कुछ साप्ताहिक उड़ानों में बोइंग 777-300ER और बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर को ए350-900 से बदलने की योजना बना रही है.
विस्तारा का फ्री वाई-फाई
विस्तारा, जो जल्द ही एयर इंडिया में विलय हो जाएगी, ने जुलाई में घोषणा की कि वह अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 20 मिनट का फ्री वाई-फाई प्रदान करेगी. यह कदम एयर इंडिया की व्यापक सेवा सुधार रणनीति का हिस्सा है.
विस्टा: नई इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सेवा
पिछले महीने, एयर इंडिया ने विस्टा नामक नई वायरलेस इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट (IFE) सेवा शुरू की. यह सेवा एयर इंडिया के वाइड-बॉडी विमानों में उपलब्ध होगी और इसका उद्देश्य यात्रियों को बेहतरीन मनोरंजन अनुभव देना है.