Airtel ने किया 3,626 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम देनदारी का भुगतान, शेयर में दिख सकता है एक्शन
भारती एयरटेल ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट को 2016 की स्पेक्ट्रम देनदारी का अग्रिम भुगतान किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 2016 में खरीदे गए स्पेक्ट्रम की देनदारी खत्म करने के लिए कंपनी ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट को 3,626 करोड़ जमा कराए हैं.
देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने 2016 की स्पेक्ट्रम खरीद से जुड़ी अपनी देनदारी खत्म कर दी है. गुरुवार को कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट को 2016 की स्पेक्ट्रम देनदारी का अग्रिम भुगतान किया है. देनदारी खत्म करने के लिए कंपनी ने टेलीकॉम डिपार्टमेंट को 3,626 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया है.
कंपनी का कहना है कि इस अग्रिम भुगतान की वजह से कंपनी को ब्याज लागत में बचत होगी. इसके अलावा 5G विस्तार और ग्रामीण इलाकों में 4G कवरेज को बढ़ाने के लिए कैश फ्लो भी बढ़ेगा. एयरटेल ने 2024 में स्पेक्ट्रम बकाया के रूप में कुल 28,320 करोड़ का अग्रिम भुगतान किया है. कंपनी का दावा है कि यह भुगतान मोटे तौर पर कंपनी ने अपने कैश फ्लो से ही किया है. इसके लिए कर्ज नहीं लिया गया है. इस संबंध में कंपनी का आधिकारिक बयान यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है.
एयरटेल देश की पहली कंपनी है, जिसका कश्मीर के बेहद संवेदनशील कुपवाड़ा, बारामुल्ला और बांदीपुर जिलो में नेटवर्क है. कंपनी ने पिछले दिनों ही इन जिलों में 15 मोबाइल नेटवर्क टावर शुरू किए हैं. कंपनी बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भारती एयरटेल ने उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास कुपवाड़ा, बारामुल्ला और बांदीपुर जिलों के गांवों में कनेक्टिविटी लाने के लिए भारतीय सेना के साथ साझेदारी की है. वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत, कच्छल, बलबीर, राजदान पास, ताया टॉप, उस्ताद, काठी और चीमा जैसे गांव अब देश के बाकी हिस्सों से जुड़ गए हैं.
शेयर प्राइस में एक्शन
कंपनी ने अपने कैश फ्लो देनदारी चुकाई है. इससे साफ होता है कि कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है. इस खबर का एयरटेल के शेयर की प्राइस पर असर दिख सकता है. गुरुवार को इसके शेयर भाव 0.18% की गिरावट के साथ 1,599 रुपये पर बंद हुआ. 9.57 लाख करोड़ के मार्केट कैप के साथ कंपनी का P/E रेशो 77.39. वहीं, कंपनी 0.50 फीसदी की डिविडेंड यील्ड रखती है.
यह भी पढ़ें : Waaree Group की ये कंपनी दे चुकी है 49,531% का रिटर्न, अब NSE पर होगी लिस्ट
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.