नए साल पर सस्ते में मिलेगा फ्लाइट टिकट, अकासा ने पेश किया 1599 रुपये वाला ऑफर
Akasa Air नए साल के मौके पर फ्लाइट टिकट बुकिंग सेल लेकर आई है, इसके तहत यात्री घरेलू और इंटरनेशनल दोनों के लिए सस्ते में टिकट बुक कर सकते हैं, इसमें उन्हें स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा. तो क्या है ऑफर, कब से करा सकेंगे बुकिंग जानें पूरी डिटेल.
2025 Flight ticket sale: नए साल के मौके पर अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन फ्लाइट की महंगी टिकटों की वजह से सोच में डूबे हैं, तो आपकी ये टेंशन दूर हो सकती है. दरअसल Akasa Air ने अपने घरेलू और इंटरनेशनल रूट की फ्लाइट टिकटों में छूट का ऐलान किया है. एयरलाइंस कंपनी ने यह ऑफर न्यू ईयर सेल के लिए दिया है. इसके तहत आप महज 1599 रुपये में हवाई सफर कर सकेंगे, हालांकि टिकट की यह कीमत घरेलू उड़ानों के लिए सिंगल रूट के लिए है.
अकासा एयर ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. एयरलाइन कंपनी का कहना है कि इस सेल का मकसद हॉलीडे मनाने या कॉमर्शियल यात्रियों दोनों के लिए किफायती उड़ान सेवा मुहैया कराना है. ये ऑफर घरेलू और इंटरनेशनल दोनाें के अलग-अलग डेस्टिनेशन को कवर करने में मदद करेगा.
कब और कैसे कराएं बुकिंग?
अकासा का यह न्यू ईयर ऑफर 7 जनवरी, 2025 से यात्रा करने के लिए होगा, जिसकी बुकिंग 31 दिसंबर, 2024 से 3 जनवरी, 2025 तक कराई जा सकेगी. यह ‘सेवर’ और ‘फ्लेक्सी’ किराए के लिए मान्य होगी. यात्री सभी प्लेटफार्मों जैसे अकासा एयर की वेबसाइट akasaair.com, कंपनी की मोबाइल ऐप और ट्रैवल पार्टनर्स के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं.
25 फीसदी तक मिलेगी छूट
एयरलाइन कंपनी के मुताबिक ग्राहक इंटरनेशनल रूट्स के लिए बुकिंग करते समय प्रोमो कोड NEWYEAR का उपयोग करें, इससे वे मूल टिक की कीमत में 25 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं. वहीं ऑफर के तहत घरेलू मार्गों के लिए एकतरफा टिकट की कीमत ₹1,599 से शुरू होंगे.
मिलेंगी ये सुविधाएं
अकासा एयर के अनुसार, यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी जैसे- डिवाइस चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट, ऑनबोर्ड मील सर्विस और कोम्बुचा जैसे विकल्पों के साथ एक फेस्टिव मेन्यू भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Stock Picks For 2025: Axis Securities ने चुनें ये 9 स्टॉक्स, 12 महीने में मिल सकता है 31% तक रिटर्न
कहां देती है सर्विसेस?
एयरलाइन वर्तमान में 22 घरेलू और पांच अंतर्राष्ट्रीय शहरों को सेवाएं देती है जिनमें मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, दिल्ली, गुवाहाटी, अगरतला, पुणे, लखनऊ, गोवा, हैदराबाद, वाराणसी, बागडोगरा, भुवनेश्वर, कोलकाता, पोर्ट ब्लेयर, अयोध्या, ग्वालियर, श्रीनगर, प्रयागराज, गोरखपुर, दोहा (कतर), जेद्दा, रियाद (सऊदी अरब), अबू धाबी (यूएई) और कुवैत सिटी (कुवैत) शामिल हैं.