बेहद अमीर था औरंगजेब, छावा में आलमगीर बनने के लिए अक्षय को मिले केवल इतने पैसे
विक्की कौशल की फिल्म छावा में औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है, लेकिन उनकी फीस विक्की कौशल से काफी कम रही. विक्की ने 10 करोड़ रुपये लिए, जबकि अक्षय को केवल 2 करोड़ रुपये मिले. हालांकि, वास्तविक इतिहास में औरंगजेब अपने समय के सबसे धनी शासकों में से एक था. उनके शासन में मुगल साम्राज्य दक्षिण एशिया के 90 फीसदी हिस्से तक फैला था.
Akshaya Khanna Fees In Chhaava: हाल ही में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. इस फिल्म में संभाजी महाराज के अलावा एक और किरदार चर्चा का विषय बना हुआ है वह है औरंगजेब का किरदार. इस किरदार को अक्षय खन्ना ने निभाया है.
हालांकि, दोनों कलाकारों के पेमेंट में बड़ा अंतर देखने को मिला है. जहां एक तरफ विक्की कौशल ने इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये की फीस ली है, वहीं अक्षय खन्ना को मात्र 2 करोड़ रुपये मिले हैं. फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभा रहे कलाकार को भले ही कम फीस मिली हो, लेकिन वास्तविक इतिहास में औरंगजेब दुनिया के सबसे अमीर शासकों में से एक था. आइये विस्तार से जानते है कि उनके पास कितना संपत्ति थी.
औरंगजेब पास थे दुनिया के सबसे महंगे हीरे
औरंगजेब ने गोलकुंडा पर विजय प्राप्त कर वहां की हीरा खदानों पर अधिकार कर लिया था.मुगल साम्राज्य उस समय दुनिया के सबसे समृद्ध साम्राज्यों में से एक था और कई प्रसिद्ध रत्नों का उत्पादन किया जाता था. कोहिनूर, होप डायमंड, रीजेंट डायमंड, ग्रेट मुगल डायमंड और ओरलोव डायमंड जैसे कीमती रत्न मुगल खजाने का हिस्सा थे, जो उसकी अपार संपत्ति और समृद्धि का प्रतीक थे.
दुनिया का सबसे संपन्न शासक
मुगल सम्राट औरंगजेब (1658-1707) अपने समय के सबसे धनी शासकों में से एक थे.1700 में उनके खजाने की वार्षिक आय 1,093.4 करोड़ रुपये (£100 मिलियन) (यह इनकम उस दौर के हिसाब से बताई गई है) से अधिक दर्ज की गई थी. उनके शासनकाल में मुगल साम्राज्य का दक्षिण एशिया के लगभग 90 फीसदी हिस्से तक विस्तार हुआ था. उस समय, मुगल साम्राज्य वैश्विक GDP का लगभग 25 फीसदी योगदान देता था, जिससे यह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया था.
ये भी पढ़ें- अमेरिकियों के लिए ‘हानिकारक’ हो सकता है भारतीय फार्मा कंपनियों टैरिफ कार्ड, फार्मेक्सिल ने बताई ये वजह