अक्षय तृतीया पर क्या खरीदें और क्या नहीं, सोना खरीदारी का क्यों है इतना है महत्व
अक्षय तृतीया इस साल 30 अप्रैल को मनाई जाएगी और यह दिन सोना, चांदी और वस्तुओं की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है. सुबह 5:41 बजे से दोपहर 2:12 बजे तक का समय सबसे उत्तम रहेगा. इस साल शोभन योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रोहिणी-मृगशिरा नक्षत्र का संयोग बन रहा है, जो धन और समृद्धि के लिए बेहद लाभकारी होगा.

What to Buy on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, बुधवार को मनाई जाएगी. यह 29 अप्रैल को शाम 5:31 बजे से शुरू होकर 30 अप्रैल को दोपहर 2:12 बजे तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार, 30 अप्रैल को पूजा और खरीदारी के लिए शुभ माना जाएगा. अगर आप सोना या चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे शुभ समय 30 अप्रैल को सुबह 5:41 बजे से दोपहर 2:12 बजे तक रहेगा.
अक्षय तृतीया पर खरीदारी का महत्व
शास्त्रों के अनुसार, इस दिन खरीदी गई चीजें अक्षय (नष्ट न होने वाली) होती हैं, यानी इनका लाभ लंबे समय तक मिलता है. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन सोना और चांदी के आभूषण खरीदना समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, जिससे धन में वृद्धि होती है. इसके अलावा तांबे और पीतल के बर्तन खरीदना भी शुभ माना जाता है, इस दिन संपत्ति जैसे घर, दुकान या जमीन में निवेश करना फायदेमंद होता है. वाहन और फर्नीचर खरीदना भी शुभ माना जाता है, क्योंकि यह सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी करता है.
अक्षय तृतीया पर क्या नहीं खरीदना चाहिए?
अक्षय तृतीया के दिन एल्यूमिनियम, स्टील और प्लास्टिक के बर्तन खरीदना अशुभ माना जाता है, क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित कर सकता है. इस दिन कर्ज लेना या देना आर्थिक अस्थिरता का कारण बन सकता है, इसलिए इसे टालना चाहिए. लॉटरी और जुआ खेलने से धन हानि का खतरा बना रहता है, जिससे वित्तीय स्थिति कमजोर हो सकती है. काले रंग के कपड़े पहनना या खरीदना भी शुभ नहीं माना जाता, क्योंकि यह नेगेटिव और अशुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें-भारत पर 26 नहीं 27 फीसदी लगेगा टैरिफ, व्हाइट हाउस के दस्तावेज में दिखा अंतर, दिग्गज बोले फर्क नहीं पड़ता
कब है अक्षय तृतिया का शुभ योग
इस साल अक्षय तृतीया पर कई शुभ योगों का संयोग बन रहा है, जो धन और समृद्धि बढ़ाने में सही माने जाते हैं. 30 अप्रैल को दोपहर 12:02 बजे शोभन योग बनेगा, जो सभी कार्यों में सफलता दिलाने वाला होता है. इसके अलावा, सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा, जिससे इस दिन किए गए कार्य शुभ फलदायी होंगे. रोहिणी और मृगशिरा नक्षत्र का संयोग धन निवेश के लिए बेहद शुभ माना जाता है, जो आर्थिक समृद्धि को बढ़ाने में सहायक होगा. साथ ही, गर और वणिज करण योग बिजनेस के लिए उत्तम माने जाते हैं, जिससे इस दिन नई शुरुआत और निवेश करना सही रहेगा.
Latest Stories

ट्रंप टैरिफ के ऐलान से क्या होगा सस्ता और महंगा, किस पर पड़ेगी ज्यादा मार, समझें पूरी गणित

पहले 26 फिर 27 अब फिर 26 फीसदी टैक्स, अमेरिका ने दोबारा रिवाइज किया भारत पर टैरिफ

Gold Rate Today: सोने-चांदी के लुढ़के भाव, गोल्ड 657 रुपये तो सिल्वर 1,548 रुपये हुआ सस्ता
