Akshaya Tritiya 2025 पर कितना होगा सोने का भाव? जानें 5 साल का लेखा-जोखा और अगले साल का टार्गेट

भारत में अक्षय तृतीया को शुभ दिन के रूप में जाना जाता है. कई जगहों पर इसका आखा तीज भी है. इस दिन लोग दान-पान के अलावा सोने और गाड़ियों की खरीदारी करने को भी काफी शुभ मानते हैं, ऐसे में आइए जानते हैं इस साल शुभ त्योहार के दिन सोने की कीमत क्या रहने वाली है.

सोने की कीमत Image Credit: @Tv9

Gold Price on Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में एक अहम और पवित्र दिन के रूप में मनाया जाता है. इसे कई जगहों पर आखा तीज के रूप में भी जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन की जाने वाली खरीदी, दान, हवन, पूजा हमेशा अच्छा होता है. इसी के साथ अक्षय तृतीया के दिन लोग सोने से लेकर गाड़ियों की खरीदारी को काफी शुभ मानते हैं. 2025 में, अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाया जाने वाले है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि 30 अप्रैल तक सोने की कीमत क्या रहेगी. यह समझने के लिए हमें पिछले कुछ सालों में अक्षय तृतीया के दिन सोने की कीमत को देखना होगा, इसी तर्ज पर हम 2025 में इस त्यौहार के दिन सोने की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं.

पिछले 5 अक्षय तृतीया में सोने की कीमत

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 10 साल पहले यानी 2015 में अक्षय तृतीया 21 मई को मनाया गया था. उस वक्त देश में 22 कैरट सोने की कीमत 27, 108 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ करती थी. वहीं चांदी की बात करें तो उस दौरान उसकी कीमत 39,166 रुपये प्रति किलो थी. अगले साल यानी 2016 में यह त्योहार 6 मई को मनाया गया था, उस वक्त सोने की कीमत 30,378 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 41,731 रुपये प्रति किलो थी.

साल 2017, 2018, 2019 और 2020 में सोने की कीमत तथा उसकी तारीख क्रमश: 28,873 रुपये प्रति 10 ग्राम (28 अप्रैल), 31,383 रुपये प्रति 10 ग्राम (17 अप्रैल), 31,563 रुपये प्रति 10 ग्राम (6 मई) और 46,527 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 अप्रैल) थी. 2020 के बाद की बात करें तो सोने की कीमत में काफी उछाल दिखी है.

2021 में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 47,700 रुपये थी, 2022 में यह बढ़कर 50,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. 2023 में यह कीमत 60,800 प्रति 10 ग्राम थी वहीं पिछले साल 10 मई को मनाए गए अक्षय तृतीया में सोने की कीमत 67,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस पास थी.

इस अक्षय तृतीया क्या होगी सोने की कीमत?

1 अप्रैल को भारत में 22 कैरट सोने की कीमत में 850 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 86,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत में भी 890 रुपये की बढ़ोतरी आई है जिसके बाद इसका भाव 90,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमत में तेजी बनी रहेगी. उनका मानना है कि त्यौहार के दौरान उनकी कीमत 87,000 से 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रह सकती है.

कितनी बढ़ सकती है सोने की कीमत?

गोल्डमैन सैक्स, बैंक ऑफ अमेरिका ने इस महीने सोने के लिए अपने टारगेट प्राइस को पहले से बढ़ा दिए हैं. गोल्डमैन ने अनुमान लगाया है कि वर्ष के अंत तक सोना 3,100 डॉलर से बढ़कर 3,300 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच जाएगा. BofA को उम्मीद है कि 2025 में सोना 3,063 डॉलर प्रति औंस और 2026 में 3,350 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करेगा. अगर अनुमानित टारगेट तक सोने की कीमत पहुंचती है तो भारत में गोल्ड 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच सकता है.