सिर्फ फिल्म ही नहीं, इन बिजनेस से भी करोड़ों कमाते हैं अल्लू अर्जुन
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 हाल ही में रिलीज हुई है. रिलीज के साथ ही पुष्पा 2 ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आ रही हैं. दमदार अभिनेता होने के साथ-साथ अल्लू अर्जुन एक शानदार बिजनेसमैन भी हैं। उन्होंने कई कंपनियों में निवेश किया है.
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की चर्चा आजकल हर तरफ हो रही है. इसकी वजह उनकी फिल्म पुष्पा 2 है, जो हाल ही रिलीज हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 2 ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और सिर्फ 6 दिनों में दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आ रही हैं. ब्लॉकबस्टर पुष्पा ने अल्लू अर्जुन की ब्रांड वैल्यू को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका नेट वर्थ 460 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. 42 वर्षीय अभिनेता इस समय भारत के सबसे अधिक फीस लेने वाले अभिनेताओं में शामिल हो गए हैं. मनीकंट्रोल के मुताबिक, उन्हें पुष्पा 2 के लिए 300 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ अल्लू अर्जुन एक शानदार बिजनेसमैन भी हैं. उन्होंने कई कंपनियों में निवेश किया है. तो चलिए जानते हैं कि अभिनेता ने कहां-कहां निवेश किया है.
प्रोडक्शन हाउस
अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, अल्लू अर्जुन ने 2022 में एक नया प्रोडक्शन हाउस खोला. हैदराबाद स्थित यह प्रोडक्शन हाउस 10 एकड़ में फैला हुआ है. इस स्टूडियो का उद्घाटन उनके चाचा और मशहूर अभिनेता चिरंजीवी ने किया था.
मल्टीप्लेक्स
जून 2023 में अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के अमीरपेट में AAA सिनेमा नाम से एक मल्टीप्लेक्स लॉन्च किया. बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन AAA सिनेमा को पूरे भारत में मल्टीप्लेक्स चेन के रूप में विस्तार देने की योजना बना रहे हैं.
हाईलाइफ ब्रूइंग कंपनी
अल्लू अर्जुन एक रेस्तरां के भी मालिक हैं. उन्होंने अपने दोस्त केदार सेलागमसेट्टी के साथ मिलकर हाईलाइफ ब्रूइंग कंपनी शुरू की. 2016 में हैदराबाद के जुबली हिल्स में शुरू हुई यह कंपनी एक पार्टी हॉटस्पॉट मानी जाती है.
बफेलो वाइल्ड विंग्स
अपने F&B कारोबार को आगे बढ़ाते हुए, अल्लू अर्जुन ने बफेलो वाइल्ड विंग्स की फ्रेंचाइजी खरीदी. बफेलो वाइल्ड विंग्स एक प्रसिद्ध अमेरिकी स्पोर्ट्स बार है, और अल्लू अर्जुन के स्वामित्व वाली यह फ्रेंचाइजी हैदराबाद के गाचीबोली में स्थित है.
अहा (OTT प्लेटफॉर्म)
अल्लू अर्जुन ने नवंबर 2020 में तेलुगु और तमिल कंटेंट वाले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अहा का समर्थन करते हुए ओटीटी स्पेस में कदम रखा. अहा की सह-स्थापना अल्लू अर्जुन के पिता और मशहूर निर्माता अल्लू अरविंद ने की थी.
रियल एस्टेट
अल्लू अर्जुन का रियल एस्टेट में भी बड़ा निवेश है. उनके पास हैदराबाद में एक शानदार प्रॉपर्टी है. Housing.com के मुताबिक, 8000 वर्गफुट में फैले उनके इस घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है.
कॉलहेल्थ सर्विसेज
अल्लू अर्जुन उन नामी हस्तियों में शामिल हैं जिन्होंने कॉलहेल्थ सर्विसेज में एक अज्ञात राशि का निवेश किया है. यह हेल्थकेयर सर्विस स्टार्टअप हैदराबाद में स्थित है. इसमें सचिन तेंदुलकर, चिरंजीवी और नागार्जुन जैसे दिग्गज भी निवेशक के रूप में शामिल हैं.