गूगल ने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, एंड्रॉइड, पिक्सेल फोन और क्रोम यूनिट में हुई छंटनी

Alphabet's Google Layoffs: गूगल का यह कदम टेक इंडस्ट्रीज में नौकरियों में कटौती के बीच चल रहे रिस्ट्रक्चरिंग के प्रयास के संकेत देता है. बीते दिन खबर आई कि माइक्रोसॉफ्ट मई की शुरुआत में नौकरी में कटौती के एक और दौर के लिए वैल्यूएशन कर रही है.

गूगल ने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला. Image Credit: Getty image

Alphabet’s Google Layoffs: अल्फाबेट की गूगल ने गुरुवार को अपने प्लेटफॉर्म और डिवाइस यूनिट से सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. प्लेटफॉर्म और डिवाइस यूनिट एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर, पिक्सेल फोन और क्रोम ब्राउजर पर काम करती है. द इन्फॉर्मेशन ने शुक्रवार को मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति के हवाले से यह जानकारी दी है.

रिपोर्ट के अनुसार, Google के हालिया रिस्ट्रक्चरिंग में वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजर के रोल में 10 फीसदी की कटौती शामिल की थी. यह कंपनी की एफिशिएंसी में सुधार अभियान का हिस्सा है.

कुछ महीने पहले भी आई थी छंटनी की खबर

हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब गूगल ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. फरवरी में खबर आई थी कि Google अपने HR विभाग के साथ-साथ अपने क्लाउड बिजनेस यूनिट में भी कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. HR प्रमुख फियोना सिकोनी के एक इंटरनल मेमो के अनुसार, कंपनी रिस्ट्रक्चरिंग प्रयासों के तहत नौकरियों में कटौती लागू करने की योजना बना रही है.

फरवरी में गूगल की ओर से कहा गया था कि कंपनी की टॉप प्राथमिकताओं में से एक लागत में कटौती करना है, क्योंकि Google 2025 में AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर अपना खर्च बढ़ा रहा है.

माइक्रोसॉफ्ट कर रही छंटनी की तैयारी

बीते दिन खबर आई कि माइक्रोसॉफ्ट मई की शुरुआत में नौकरी में कटौती के एक और दौर के लिए वैल्यूएशन कर रही है. कंपनी अपने ऑर्गनाइजेशनल स्ट्रक्चर को अधिक व्यवस्थित करना चाहती है. इस कटौती का असर मुख्य रूप से मिड मैनेजर और नॉन-टेक रोल वाले कर्मचारियों पर पड़ सकता है.

रिस्ट्रक्चरिंग जैसे कदम अमेजॉन और गूगल जैसी कंपनियों में देखने को मिल रहा है. ये कंपनियां मैनेजर रोल्स पर टेक प्रतिभा को प्राथमिकता देने के लिए इसी तरह की रिस्ट्रक्चरिंग कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: 3 रुपये के शेयर का धमाल, निवेशकों के एक लाख को बना दिया डेढ़ करोड़; जानें- क्या करती है कंपनी