Amazon देगी Blinkit-Zepto को टक्कर, तेजी से करेगा सामान की डिलीवरी

अमेजॉन इस सर्विस को 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च करने का प्लान कर रहा था, लेकिन अब इसे तेजी से लाया जाएगा क्योंकि यह सेक्टर भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला बिजनेस है और अमेजॉन जैसी सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी ने अभी तक क्विक कॉमर्स में कदम नहीं रखा है.

Amazon ने कोडनेम 'तेज' के साथ क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर काम करना शुरू किया Image Credit: Freepik/Canva

ये जमाना अब केवल ई कॉमर्स नहीं बल्कि क्विक कॉमर्स का है. इसका मतलब कंपनियां लोगों को ऑनलाइन सामान 10-20 मिनट में पहुंचा रही हैं. Blinkit, Zepto जैसे कंपनी इसमें आगे बढ़ रही है. अब इसी सेक्टर में Amazon India भी उतरने की तैयारी में हैं. क्विक कॉमर्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है, इसी में अमेजॉन भी अपना नया वेंचर शुरू करेगी. चलिए जानते हैं कब लॉन्च होगा, क्या नाम होगा, और भी बहुत कुछ.

कब होगा लॉन्च?

अमेजॉन जल्दी ही अपने नए क्विक कॉमर्स डिलीवरी सर्विस को दिसंबर के अंत या अगले साल की शुरुआत तक लॉन्च करने की तैयारी में है. फिलहाल इसका कोडनेम ‘तेज’ है. लॉन्च के बाद नाम बदल सकता है. अमेजॉन भी क्विक कॉमर्स में जल्दी शामिल होना चाहती है जिस सेक्टर की इस महीने की सेल्स 5.5-6 अरब डॉलर का रहा. इस सेगमेंट में पहले से Blinkit, Zepto और Swiggy Instamart जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं.

शुरुआत में अमेजॉन इस सर्विस को 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च करने का प्लान कर रहा था, लेकिन अब इसे तेजी से लाने की योजना बनाई जा रही है. खासकर इसलिए क्योंकि यह भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला ऑनलाइन बिजनेस है और अमेजॉन इस सेक्टर (ई कॉमर्स) में मौजूद सबसे बड़ी कंपनी है जो अभी तक क्विक कॉमर्स में कदम नहीं रख पाई है.

अमेजॉन का पहला ग्लोबल क्विक कॉमर्स प्रोजेक्ट

‘तेज’ का लॉन्च भारत में अमेजॉन का पहला ग्लोबल क्विक कॉमर्स प्रोजेक्ट होगा. कंपनी इस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर है और दिसंबर के पहले हफ्ते में होने वाली मंथली समीक्षा बैठक में इसे चर्चा के लिए रखा जाएगा. यह लॉन्च अमेजॉन के सालाना Smbhav इवेंट से पहले की तैयारी है.

यह भी पढ़ें: IPO ही नहीं, इस हफ्ते खुल रहे 7 NFO, पैसा लगाने का अच्छा मौका

‘तेज’ के लिए नई टीम और स्ट्रेटेजी हो रही तैयार

अमेजॉन ने इस हाई-प्रायोरिटी प्रोजेक्ट के लिए नई भर्तियां शुरू कर दी हैं. साथ ही, इसके लिए एक कोर टीम पहले से काम कर रही है. Amazon की ग्रोसरी और एसेंशियल्स टीम ने इस प्रोजेक्ट को “भारत के उभरते और तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स स्पेस के लिए एक नई शुरुआत” बताया है.

इसके अलावा अमेजॉन क्विक डिलीवरी करने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारी कर रहा है, जैसे डॉर्क स्टोर बनाना. तेजी से डिलीवरी के लिए लॉजिस्टिक्स नेटवर्क मजबूत किया जा रहा है. ‘तेज’ की सर्विस शुरू में ग्रोसरी और रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर केंद्रित होगी.

अमेजॉन का मॉडल बाकी क्विक कॉमर्स खिलाड़ियों जैसा ही रहेगा है. यह डार्क स्टोर्स के जरिए तेजी से डिलीवरी करेगा और अपने मौजूदा डिलीवरी नेटवर्क के साथ अन्य लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स को भी जोड़ रहा है.