अमेरिकी कंपनी बनाएगी ‘ब्रेस्ट मिल्क फ्लेवर्ड’ आइसक्रीम, इंटरनेट पर लोगों ने दी गजब की प्रतिक्रिया

अमेरिका की एक मशहूर बेबी ब्रांड ने 'ब्रेस्ट मिल्क फ्लेवर्ड' आइसक्रीम लॉन्च किया है. स घोषणा के बाद से ही इंटरनेट पर हंगामा मच गया. कंपनी ने कहा है कि जो लोग इस नई आइसक्रीम को चखना चाहते हैं उन्हें नौ महीने इंतजार करना होगा. कंपनी का कहना है कि वे इस सवाल का जवाब देना चाहते हैं कि ब्रेस्ट मिल्क का स्वाद आखिर कैसा होता है.

अमेरिकी कंपनी बनाएगी 'ब्रेस्ट मिल्क फ्लेवर्ड' आइसक्रीम Image Credit: Money 9

Breast milk flavoured ice cream: अमेरिका की एक मशहूर बेबी ब्रांड ने हैरान करने वाला फैसला लिया है. इस ब्रांड का नाम फ्रीडा है. दरअसल, इस बेबी ब्रांड ने ब्रेस्ट मिल्क-फ्लेवर्ड’ आइसक्रीम लॉन्च करने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद से ही इंटरनेट पर हंगामा मच गया. कंपनी ने कहा है कि जो लोग इस नई आइसक्रीम को चखना चाहते हैं उन्हें नौ महीने इंतजार करना होगा. कंपनी का कहना है कि वे इस सवाल का जवाब देना चाहते हैं कि ब्रेस्ट मिल्क का स्वाद आखिर कैसा होता है.

मजेदार और हैरान करने वाला है मामला

इस घोषणा के बाद यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई. कई लोग इसे मजेदार और हैरान करने वाला मान रहे हैं. कुछ को लगता है कि यह अप्रैल फूल का मजाक हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि जो भी इसे खरीदेगा मैं उसे जज करूंगा. हालांकि, कुछ लोगों ने इसका बचाव किया है. एक यूजर ने पूछा कि जब आइसक्रीम गाय के दूध से बनती है तो इसमें हैरानी की क्या बात है?

प्रोडक्ट को बताया असली

लोगों के शक को दूर करने के लिए फ्रीडा ने साफ किया कि यह प्रोडक्ट असली है और उन्हें उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे. लेकिन नाम के बावजूद इसमें असली ब्रेस्ट मिल्क नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका में खाद्य नियामक इसे मंजूरी नहीं देते. इसके बजाय कंपनी ने कहा कि यह आइसक्रीम ब्रेस्ट मिल्क की खूबियों को नकल करेगी और इसमें कई जरूरी पोषक तत्व होंगे.

ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित

ऐसा होगा ब्रेस्ट मिल्क का स्वाद

फ्रीडा ने स्वाद को मीठा नट्स जैसा और हल्का नमकीन बताया. उन्होंने कहा कि यह ब्रेस्ट मिल्क की बनावट और पोषण को दोहराएगी. कंपनी के मुताबिक यह आइसक्रीम ब्रेस्ट मिल्क की मिठास, क्रीमीपन और पोषण का सही नमूना होगी. इसमें शामिल पोषक तत्वों में फैट (ओमेगा-3 सहित, जो दिमाग के लिए अच्छा है), कार्बोहाइड्रेट (एनर्जी के लिए लैक्टोज), जरूरी विटामिन (आयरन, कैल्शियम, विटामिन बी, डी और जिंक), और हाइड्रेशन होंगे.