Sahara India: अब तक 11,61,077 लोगों को मिला सहारा में फंसा पैसा, जानें- क्या है क्लेम करने का आसान तरीका

Sahara India: अमित शाह ने बताया कि 28 जनवरी 2025 तक सहारा समूह के 11,61,077 जमाकर्ताओं को 2,025.75 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. सरकार ने रिफंड के लिए पोर्टल बनाया है, जिसके जरिए क्लेम कर लोग अपना पैसा वापस प्राप्त कर सकते हैं.

सहारा इंडिया में फंसा पैसा मिल रहा वापस. Image Credit: Money9live

Sahara India Refund: सहारा इंडिया में निवेश करने वाले लोगों को उनके पैसे वापस मिल रहे हैं. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बीते दिन को लोकसभा सहारा रिफंड से जुड़ी जानकारियां दी हैं. उन्होंने बताया कि 28 जनवरी 2025 तक सहारा समूह के 11,61,077 जमाकर्ताओं को 2,025.75 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. शाह ने कहा कि राशि का वितरण एक वेबसाइट के माध्यम से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ‘डिस्बर्समेंट की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है और सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी की देखरेख में एमिकस क्यूरी गौरव अग्रवाल की सहायता से की जा रही है.

50,000 रुपये तक का हो रहा भुगतान

अमित शाह ने कहा कि आवेदनों पर पारदर्शी तरीके से उचित पहचान और उनकी पहचान और जमा के सर्टिफिकेट देखने के बाद ही प्रोसेस को पूरा किया जा रहा है. फिलहाल आधार से जुड़े बैंक खाते के जरिए वेरिफाइड क्लेम के बाद सहारा समूह के प्रत्येक जमाकर्ता को केवल 50,000 रुपये तक का भुगतान किया जा रहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

29 मार्च 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने सहारा-सेबी रिफंड खाते के बारे में एक आदेश जारी किया था, जिसमें कुल 24,979.67 करोड़ रुपये हैं. कोर्ट ने आदेश दिया था कि सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार को 5,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएं. इस राशि का उपयोग सहारा सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं के वैध क्लेम के निपटान के लिए किया जाएगा. इसके बाद सहकारिता मंत्रालय ने 18 जुलाई, 2023 को CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च किया.

यह भी पढ़ें: 78 करोड़ के IPO के GMP ने पकड़ी रफ्तार, इतने रुपये में मिल जाएंगे 1000 शेयर

चार को-ऑपरेटिव में जमा पैसा मिल रहा वापस

यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सहारा समूह की चार मल्टी-स्टेट को-ऑपरेटिव के जमाकर्ताओं को रिफंड के लिए क्लेम करने की अनुमति देता है. इसमें शामिल समितियों में सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड शामिल हैं. इस ऑनलाइन पोर्टल का उद्देश्य रिफंड प्रक्रिया को आसान बनाना है. जिन लोगों ने सहारा इंडिया में पैसे निवेश किए हैं, वो इस पोर्टल के लिए जरिए क्लेम कर सकते हैं. उन्हें पैसा रिफंड मिल जाएगा.

अपना क्लेम डिटेल्स भरें

क्लेम राशि: आपने जिस को-ऑपरेटिव में पैसा जमा किया है, उसके बारे में जानकारी प्रदान करें. इसमें सदस्यता संख्या, रसीद संख्या, जमा का प्रमाण, जमा राशि और पैन (यदि सभी समितियों में कुल क्लेम राशि 50,000 रुपये से अधिक है) शामिल हैं.

क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म जनरेट करें: सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करने के बाद क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म जनरेट करें. यह फॉर्म आपके द्वारा अब तक सबमिट किए गए सभी डिटेल्स को कंसोलिडेट करेगा.

क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म भरें: जनरेट किए गए क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म को प्रिंट करें और इसे ध्यान से भरें. अगले स्टेड पर आगे बढ़ने से पहले आपको अपनी नई तस्वीर डालनी होगी और दस्तावेज पर साइन करने होंगे.

फॉर्म अपलोड करें: एक बार जब आप क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म भर लेते हैं, तो इसे पोर्टल पर अपलोड करें.

SMS मिलेगा: सफलतापूर्वक अपलोड होने के बाद पोर्टल पर एक एकनॉलजमेंट नंबर मिलेगा. आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सबमिशन की पुष्टि करने वाला एक SMS भी प्राप्त होगा.

45 दिनों में मिल जाएगा पैसा: आपके रिफंड की प्रक्रिया 45 दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी और रिफंड सीधे आपके दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.