Amul के प्रोडक्ट्स का यूरोप में बजेगा डंका, नवंबर के अंत में स्पेन से करेगी शुरुआत
भारत का सबसे बड़ा डेयरी ब्रांड अमूल अब यूरोप में कदम रखने जा रहा है. इस विस्तार से न सिर्फ कंपनी बल्कि लाखों छोटे किसानों को भी आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद है....
भारत की जानी-मानी डेयरी कंपनी अमूल (AMUL) इस महीने के अंत तक यूरोपियन बाजार में अपने उत्पादों को लॉन्च करेगी. गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन एस मेहता ने इसकी जानकारी दी. अमूल ब्रांड की पैरेंट कंपनी GCMMF यूरोप में कदम रखने से पहले अमेरिका में भी अपने प्रोडक्ट लॉन्च कर चुका है.
स्पेन से होगी शुरुआत
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेहता ने जानकारी दी कि अमूल सबसे पहले स्पेन में अपने ताजा दूध और अन्य डेयरी प्रोडक्ट लॉन्च करेगा. इसके बाद कंपनी यूरोप के अन्य देशों में भी अपने उत्पादों का विस्तार करने की योजना बना रही है.
मेहता ने यह भी बताया कि भारतीय डेयरी उद्योग को कई देशों में गैर-टैरिफ बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर इन बाधाओं को दूर किया जाए, तो भारतीय डेयरी उत्पादों के निर्यात में वृद्धि हो सकती है. उन्होंने इस मौके पर भारत सरकार से अपील की कि वह ऐसे बाजारों में अवसर पैदा करने में मदद करें.
अमूल का वैश्विक ब्रांड वैल्यू
मेहता ने कहा कि “अमूल का सालाना टर्नओवर 80,000 करोड़ रुपये है और इसे अब दुनिया का सबसे मजबूत डेयरी और खाद्य ब्रांड माना जाता है.” उन्होंने आगे बताया कि भारत में दूध उत्पादन से 10 करोड़ से अधिक परिवारों की आजीविका जुड़ी है, जिनमें ज्यादातर छोटे और सीमांत किसान हैं. भारत में फिलहाल 30% शुल्क के साथ डेयरी प्रोडक्ट का आयात किया जाता है.
यह भी पढ़ें: Amazon ने बनाया खास चश्मा, बिल्डिंग के भीतर भी बताएगा सही पता; खतरनाक कुत्तों की भी देगा जानकारी
अमेरिका में भी मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स
इस साल मार्च में GCMMF ने अमेरिकी बाजार में भारतीय और एशियाई लोगों को ध्यान में रखते हुए दूध के चार वेरिएंट लॉन्च किए थे. कंपनी का यह प्लान अच्छा चल रहा है वह काफी लोकप्रिय हो रहा है.