पहले धोनी, अब आनंद महिंद्रा ने की इस साबुन की तारीफ, जानें ऐसी क्या खास बात है इसमें

मैसूर सैंडल सोप को लेकर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपनी यादें शेयर करते हुए इसे फिर से खरीदने का इरादा जताया , जिसके बाद यह साबुन चर्चा में आ गया है. मैसूर सैंडल सोप दक्षिण में काफी मशहूर है. इसकी अधिकतम बिक्री दक्षिणी राज्यों से ही होती है.

मैसूर सैंडल सोप को लेकर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपनी यादें शेयर करते हुए इसे फिर से खरीदने का इरादा जताया. Image Credit:

कर्नाटक का मशहूर मैसूर सैंडल सोप इस समय एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, इसको लेकर दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने इस साबुन से जुड़ी अपनी यादें शेयर करते हुए इसे दोबारा से खरीदने की बात कही है. इसके बाद से यह साबुन चर्चा का विषय बन गया है. इस साबुन को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी 2006 में प्रमोट किया था.

दक्षिणी राज्यों में मशहूर

मैसूर सैंडल सोप दक्षिण में काफी मशहूर है. इसकी अधिकतम बिक्री दक्षिणी राज्यों से होती है, जो करीब 81 प्रतिशत है. इन राज्यों में आंध्र प्रदेश सबसे बड़ा कंज्यूमर है, इसके बाद तमिलनाडु और फिर कर्नाटका का नंबर आता है. कंज्यूमर इस साबुन से सांस्कृतिक लगाव महसूस करते हैं, जिससे यह साबुन आज भी दक्षिण के राज्यों में प्रासंगिक बना हुआ है.

विस्तार की योजना बना रही कंपनी

दुनिया भर में पहचाना जाने वाला मैसूर सैंडल सोप अब पूरे देश में विस्तार करने की योजना बना रहा है. कंपनी की योजना देशभर में लगभग 480 नए डिस्ट्रीब्यूटर को जोड़ने की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी इस ब्रांड को दक्षिण भारत से लेकर उत्तर, पश्चिम और पूर्व तक फैलाने का विचार कर रही है. कंपनी जल्द ही इसका विस्तार जम्मू और कश्मीर, नागालैंड, गुजरात और पंजाब में करने वाली है.

बदलने वाला है टैगलाइन

कंपनी पिछले 40 सालों से साबुन का एक ही आकार बनाती है, जिसमें ओवल आकार में बने हुए साबुन को लाल और हरे रंग की पैकिंग में पेश किया जाता है. कंपनी का टैगलाइन “100% शुद्ध चंदन तेल वाला एकमात्र साबुन” लोगों के बीच एक पहचान बन चुका है. हालांकि रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब इसमें बदलाव करने जा रही है और टैगलाइन को भी अपडेट करने की योजना बना रही है.

अन्य प्रोडक्ट भी बनाती है कंपनी

मैसूर सैंडल सोप को कर्नाटका सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड (KSDL) बनाती है. साबुन के अलावा, KSDL क्लीनिंग प्रोडक्ट्स, अगरबत्तियां आदि भी बनाती है. हालांकि मैसूर सैंडल सोप ही है जो उपभोक्ताओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च 2024 में KSDL ने ₹1,500 करोड़ का कारोबार किया है, जो कंपनी द्वारा पिछले 40 वर्षों में किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.