अनिल अंबानी की रिलायंस पावर ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के लिए बनाई एक और सहायक कंपनी
रिलायंस पावर ने रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने के लिए एक नई कंपनी बनाई है. उसने मयंक बंसल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और राकेश स्वरूप को मुख्य परिचान अधिकारी (सीओओ) बनाया है.
अनिल अंबानी की रिलायंस पावर लिमिटेड ने एक नई रिन्यूएबल एनर्जी सब्सिडियरी कंपनी, रिलायंस एनयू एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड के गठन की घोषणा की है. यह कंपनी सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और पंप स्टोरेज हाइड्रोपावर सेक्टर में काम करेगी. खास बात यह है कि रिलायंस पावर लिमिटेड ने टॉप लेवल के दो अधिकारियों को नियुक्त किया है. मयंक बंसल को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और राकेश स्वरूप को मुख्य परिचान अधिकारी (सीओओ) बनाया गया है.
रिलायंस पावर ने एक बयान में कहा कि उसने रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस के लिए रिलायंस एनयू एनर्जीज नामक एक नई सब्सिडियरी कंपनी का गठन किया है. इसमें कहा गया है कि नई सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस एनयू स्वच्छ, किफायती तथा विश्वसनीय ऊर्जा समाधान विकसित करने में इनोवेशन करेगी. साथ ही वह भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में रिन्यूएबल एनर्जी की बढ़ती मांग का भी लाभ उठाएगी. ऐसे में वह रिन्यूएबल एनर्जी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत के साथ काम करेगी. रिलायंस पावर ने कहा है कि रिलायंस एनयू भारत के साथ-साथ विश्व की जरूरतों को पूरा करने के लिए सौर, पवन, हाइब्रिड प्रणालियों और उन्नत ऊर्जा भंडारण पर ध्यान केंद्रित करेगी.
दोनों दिग्गज नई कंपनी का करेंगे नेतृत्व
वहीं, सीईओ तथा सीओओ की नियुक्ति पर रिलायंस पावर ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र के ये दोनों दिग्गज रिलायंस पावर की नई पहल रिलायंस एनयू एनर्जीज का नेतृत्व करेंगे. अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह का हिस्सा रिलायंस पावर भारत की प्रमुख बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक है. यह 5,300 मेगावाट की स्थापित क्षमता के साथ, मध्य प्रदेश में 4,000 मेगावाट की सासन अल्ट्रा मेगा पावर परियोजना का संचालन करता है, जो दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत थर्मल पावर प्लांट है.
ये भी पढ़ें- UP में कृषि मशीनों पर बंपर सब्सिडी, फटाफट करें आवेदन, 20 दिसंबर है लास्ट डेट
शेयरों में तेजी देखने को मिली
वहीं, सोमवार को रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में रिलायंस पावर के शेयर 3 फीसदी से अधिक उछले. हालांकि, स्टॉक में तेजी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रही. रिलायंस पावर के शेयरों में 9 दिसंबर को आई तेजी के पीछे अपनी सहायक कंपनी समालकोट पावर द्वारा लोन में हुई चूक के निपटान की घोषणा है. रिलायंस पावर के शेयर आज 45.94 रुपये के हाई पर पहुंच गए, लेकिन फिर गिरकर ये 43 रुपये की रेंज में आ गए.
ये भी पढ़ें- महंगाई की मार से बिगड़ा किचन का बजट, यहां 45 रुपये किलो हुआ आलू