Reliance Power : अनिल अंबानी के आए अच्छे दिन, इस देश से मिली बड़ी डील, महीने भर में 70% रिटर्न!

दिवालिया हो चुके अनिल अंबानी के अच्छे दिन लौट रहे हैं. उनकी कंपनी Reliance Power इन दिनों शेयर बाजार में धमाल मचाए हुए है. एक महीने के भीतर कंपनी के शेयर करीब 70% का रिटर्न दे चुके हैं. 2 अक्टूबर को कंपनी को एक और जानकारी सामने आई है. कंपनी का भारत के पड़ोसी देश भूटान के साथ सौदा हुआ है.

रिलायंस इंफ्रा ने कई बड़ी कंपनियों के कर्ज चुका दिया है. Image Credit: Kapil Patil/HT via Getty Images

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर का भूटान की द्रूक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (डीएचआई) के साथ करार हुआ है. रिलायंस पावर भूटान में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में बड़ा निवेश करेगी. इसके लिए डीएचआई के साथ करार हुआ है. मोटे तौर पर भूटान मे यह किसी भी भारतीय कंपनी की तरफ से सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश होगा. रिलायंस पावर ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 2 अक्टूबर को रिलायंस पावर की द्रूक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के साथ एक डील हुई है.

कंपनी ने बताया कि भूटान की शाही सरकार की कमर्शियल और इन्वेस्टमेंट कंपनी डीएचआई के साथ एक रणनीतिक साझेदारी के तहत भूटान में रिलायंस एंटरप्राइजेज नाम से एक नई कंपनी बनाई गई है. यह कंपनी भूटान के रिन्यूबल और ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देगी. प्रमोटर के तौर पर रिलायंस एंटरप्राइजेज में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और रिलायंस पावर लिमिटेड शामिल हैं. ग्रीन एनर्जी में निवेश को बढ़ावा देने के साथ ही रिलायंस एंटरप्राइजेज पूरे भूटान में मीटरिंग सिस्टम लागू करने का काम भी करेगी.

सौदे में क्या-क्या शामिल

रिलायंस एंटरप्राइजेज को डीएचआई के साथ हुए रणनीतिक समझौते के तहत ने भूटान के गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी में 500 मेगावाट का सोलर प्लांट बनाने का काम मिला है. इस परियोजना को दो वर्षों में 250-250 मेगावाट के दो प्लांट बनाकर पूरा करना होगा. यह भूटान में अपनी तरह का पहला और सबसे बड़ा प्लांट होगा. इसके अलावा चमकरचू-1 जलविद्युत परियोजना के तहत रन-ऑफ-द-रिवर प्रोजेक्ट के तौर पर रिलायंस पावर लिमिटेड और ड्रक होल्डिंग संयुक्त रूप से 770 मेगावाट का हाइड्रो पावर प्लांट बनाएंगी.

शेयरधारक हुए मालामाल

अनिल अंबानी को भले ही सेबी ने शेयर बाजार से जुड़ी किसी भी तरह की गतिविधि से 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. लेकिन, उनकी कंपनी रिलायंस पावर अपने निवेशकों को एक साल में करीब 165% से ज्यादा का रिटर्न दे चुकी है. बीते करीब एक महीने में ही कंपनी के शेयरों ने 69.79% का जबरदस्त उछाल आया है. 1 अक्टूबर को रिलायंस पावर के शेयर का भाव एक वर्ष शीर्ष पर पहुंचकर 51.09 रुपये पर बंद हुआ.