अनिल अंबानी की ये कंपनी नए बिजनेस में करेगी एंट्री, इन दो लोगों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Reliance Infra Renewable Energy Business: अनिल अंबानी की अगुआई वाली यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में रणनीतिक प्रवेश कर रही है. कंपनी देश में सोलर पैनल और कंपोनेंट के उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक इंटीग्रेटेड सौर सोलर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगी.
Reliance Infra Renewable Energy Business: रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में एंट्री के साथ अपने बिजनेस पोर्टफोलियो को बढ़ाने की योजना बना रही है. अनिल अंबानी की अगुआई वाली कंपनी ने पहले ही रिन्यूएबल मैन्युफैक्चरिंग और बैटरी रिन्यूएबल बिजनेस का नेतृत्व करने के लिए 2 सीईओ नियुक्त किए हैं. इंडस्ट्री के सोर्स के हवाले से पीटीआई ने लिखा कि बीएसई स्मॉलकैप में लिस्टेड इंटीग्रेटेड पावर यूटिलिटी कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी (RE) उपकरण बनाने के क्षेत्र में कदम रखने के लिए तैयार है.
कौन क्या संभालेगा?
इसके लिए रिलायंस ग्रुप की कंपनी ने पहले ही इवान साहा और मुश्ताक हुसैन को क्रमश रिन्यूएबल मैन्युफैक्चरिंग और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग का सीईओ नियुक्त किया है. साहा सोलर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का नेतृत्व करेंगे. उन्हें सेमीकंडक्टर और सोलर टेक्नोलॉजी तथा उपकरण डिजाइन में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है. उन्होंने विक्रम सोलर और रीन्यू पावर जैसी संस्थाओं में काम किया है.
इंटीग्रेटेड बैटरी मैन्युफैक्चरिंग
रिलायंस इंफ्रा की इंटीग्रेटेड बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ग्रिड एप्लिकेशन और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए एडवांस्ड स्टोरेज सॉल्यूशन डेवलप करने पर फोकस करेगी. इसका नेतृत्व हुसैन करेंगे, जिनके पास ऑटोमोटिव, रिन्यूएबल एनर्जी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और पावर उपकरण क्षेत्रों में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है. पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और टेस्ला जैसे प्रमुख संगठनों में प्रमुख नेतृत्व की भूमिकाएं निभाई हैं.
रिलायंस पावर
बता दें कि अनिल अंबानी की अगुवाई वाली एक और कंपनी रिलायंस पावर ने पहले ही रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन क्षेत्र में विस्तार की योजनाओं की घोषणा कर दी है. इसकी सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस एनयू एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड ने मयंक बंसल को सीईओ और राकेश स्वरूप को सीओओ नियुक्त किया है.
रिलायंस पावर की सहायक कंपनी रिलायंस Nu Suntech प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में ई-रिवर्स नीलामी के जरिए भारतीय सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन से बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के साथ 930 मेगावॉट का सोलर एनर्जी का प्रोजेक्ट हासिल किया है.