TV के अलावा इन जगहों पर देख सकेंगे IND-PAK मैच लाइव, 10 सेकंड के लिए मिल रहे हैं 50 लाख
India and Pakistan के बीच 23 फरवरी को दुबई में होने वाले मैच का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने पहले से ही समय निकालकर इसे घर पर टीवी पर देखने की पूरी योजना बना ली है. लेकिन अगर आप इसे मोबाइल फोन पर कहीं भी मुफ्त में देखना चाहते हैं, तो इन प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
India-Pakistan Match 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह हाई-वोल्टेज मैच रविवार, 23 फरवरी को दुबई में होगा. क्रिकेट प्रेमी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसे देखने के लिए पहले से ही प्लानिंग कर चुके हैं. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो रविवार को घर से बाहर रहेंगे. ऐसे में वे सोच रहे होंगे कि मोबाइल पर फ्री में इंडिया-पाकिस्तान मैच लाइव कैसे देखा जा सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताएंगे, जहां से आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के इस महामुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं.
भारत का शानदार आगाज
भारत ने इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला और 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में शुभमन गिल ने बेहतरीन शतक जड़ा. अब टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान से खेलेगी, जो दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा.
घर से बाहर भी ऐसे देखें फ्री में लाइव मैच ( Watch live matches for free even outside home)
अगर आप घर से बाहर हैं और टीवी पर मैच नहीं देख सकते, तो चिंता की कोई बात नहीं है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस बड़े मुकाबले को आप अपने मोबाइल पर जियोहॉटस्टार ऐप (JioHotstar App) पर फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड कर लॉग-इन करना होगा. इसके अलावा, यह मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर भी लाइव प्रसारित होगा, जिससे टीवी दर्शक भी इसे आराम से देख सकते हैं.
10 सेकंड के लिए 50 लाख रुपये तक की बोली
इंडिया-पाकिस्तान मुकाबला सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों के लिए ही नहीं, बल्कि बड़े ब्रांड्स के लिए भी बेहद खास है. विज्ञापन कंपनियों के बीच इस मैच के दौरान स्लॉट पाने की होड़ लगी हुई है.सिर्फ 10 सेकंड के विज्ञापन स्लॉट के लिए 50 लाख रुपये तक की बोली लगाई जा रही है, जो दूसरे मैचों की तुलना में 100 फीसदी अधिक है. कोका-कोला, मदर डेयरी और रेडबेरेल जैसे दिग्गज ब्रांड्स इस मुकाबले के लिए खास कैंपेन लॉन्च कर रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि यह मैच सिर्फ खेल का नहीं, बल्कि एक बड़े कारोबारी मौके का भी केंद्र बन चुका है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली की इन महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये, जानें कहां और कैसे करें आवेदन