Apple ने निकाला ट्रंप के टैरिफ का तोड़, भारत-चीन से लाखों iPhone की खेप ऐसे पहुंचाई अमेरिका

ट्रंप का टैरिफ प्लान बुधवार से लागू होने जा रहा है. Apple टैरिफ से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाली अमेरिकी कंपनियों में शामिल है. लेकिन, अमेरिकी लोगों को iPhone की सप्लाई स्टेबल प्राइस पर जारी रहे इसके लिए Apple ने ट्रंप के टैरिफ का तोड़ निकाल लिया है.

Apple iPhones. Image Credit: money9live

ट्रंप का टैरिफ प्लान बुधवार 9 अप्रैल से लागू होने जा रहा है. इसका पहला झटका अमेरिकी लोगों को लगेगा, क्योंकि उन्हें बढ़ी हुई कीमत पर आयातित वस्तुओं को खरीदना होगा. फिलहाल, Apple ने ट्रंप के टैरिफ प्लान का तोड़ निकाल लिया है. इससे कुछ समय तक अमेरिकी लोगों को iPhone स्टेबल कीमत पर मिलता रहेगा.

TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक टैरिफ से बचने के लिए Apple ने भारत से अमेरिका के लिए आईफोन से भरे पांच कार्गो प्लेन भेजे हैं. भारत के अलावा चीन से भी इस तरह की खेप अमेरिका भेजी गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से घोषित टैरिफ प्लान के हिसाब से बुधवार 9 अप्रैल से अमेरिका में आयात की जाने वाली किसी भी वस्तु पर कम से कम 10% टैरिफ लागू होगा. अमेरिकी लोगों को iPhone स्थिर कीमतों पर मिले, इसके लिए Apple ने बड़ी खेप टैरिफ लागू होने से पहले ही अमेरिका मंगाई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक Apple ने मार्च के अंतिम सप्ताह में केवल तीन दिनों के भीतर भारत से अमेरिका के लिए आईफोन और अन्य उत्पादों से भरे पांच कार्गो विमानों को मंगाया है. इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple ने यह नाटकीय कदम टैरिफ से बचने के लिए उठाया है. Apple एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कदम ट्रंंप प्रशासन की तरफ से 10 फीसदी टैरिफ से बचने के लिए उठाया गया है.

स्टॉक में महीनों की इन्वेंट्री

रिपोर्ट के मुताबिक Apple के ये शिपमेंट उसके लॉजिस्टिक शेड्यूल से मेल नहीं खाते हैं. आमतौर पर कंपनी मार्च के अंत में ग्लोबल लॉजिस्टिक्स को घटाती है. लेकिन, ट्रंप के टैरिफ का असर ग्राहकों पर नहीं पड़े, इसके लिए Apple ने कई महीनों की इन्वेंट्री अपने स्टॉक में रखी है. Apple के अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से कई महीनों तक iPhone के दाम स्थिर बने रहेंगे.

पूरी दुनिया में बढ़ेंगे दाम

रिपोर्ट में कंपनी के अधिकारियों ने यह भी कहा है कि अगर आने वाले कुछ महीनों में टैरिफ की वजह से दाम बढ़ाने पड़े, तो सिर्फ अमेरिकी ग्राहकों के लिए दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे, बल्कि पूरी दुनिया में iPhone की कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी. इसके साथ ही कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल भारत में iPhone की कीमत बढ़ाने की कोई योजना नहीं है.

यह भी पढ़ें: Nike, Adidas पर सबसे बड़ा संकट, ट्रंप टैरिफ से हिला जूते का पावरहाउस, इस छुटकू देश के पीछे पड़ा USA