Apple के 44 साल, निवेशकों के $1000 को बना दिए 25 लाख डॉलर
जिन्होंने 44 साल पहले Apple के 1,000 डॉलर में 45 शेयर खरीदे थे, आज उनके शेयर बढ़कर 10,080 हो गए हैं. गुरुवार को यह 247.96 डॉलर पर बंद हुआ. इस आधार पर 1,000 डॉलर का निवेश आज लगभग 2.5 मिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है.
अगर कल्पना की जाए कि ऐपल (Apple) एक छोटा पेड़ था, जिसे 44 साल पहले बगीचे में लगाया गया था. उस समय यह बहुत छोटा था, लेकिन धीरे-धीरे इस पेड़ ने अपनी शाखाएं फैलाईं और मजबूत होता चला गया. आज यह पेड़ इतना बड़ा हो गया है कि इसकी छाया दूर-दूर तक फैलती है. अब अगर इस पेड़ को ऐपल कंपनी समझ लिया जाए, तो जब इसे शुरू किया गया था, तब यह बहुत छोटी थी. धीरे-धीरे इसने बहुत सारी बेहतरीन चीजें बनाई, जैसे iPhone, iPad और Mac.लोगों को ये प्रोडक्ट इतनी पसंद आईं कि कंपनी बहुत बड़ी हो गई. आज ऐपल दुनिया की सबसे बड़ी और मूल्यवान कंपनियों में से एक बन गई है.
44 साल पहले, एप्पल (Apple) ने भी दूसरी कंपनियों की तरह पैसा जुटाने के लिए अपना आईपीओ (IPO) जारी किया. बीते गुरुवार को इसने अपने आईपीओ की 44वीं वर्षगांठ मनाई. इसके कुछ ही दिन बाद इसका मार्केट कैप ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया. कंपनी का यह प्रदर्शन उसके चार दशकों के विकास को दिखाता है.
चौंकाने वाले दिए रिटर्न
ऐपल (Apple) ने 12 दिसंबर 1980 को अपना आईपीओ जारी किया था. उस समय इसका प्राइस 22 डॉलर प्रति शेयर था. वहीं, 44 सालों में ऐपल के शेयर 5 बार स्प्लिट हुए हैं. इस वजह से एक शेयर की वैल्यूएशन 0.10 डॉलर थी. इन 44 सालों में कंपनी ने अपने निवेशकों को चौंकाने वाले रिटर्न दिए. साथ ही, जो लोग कंपनी के साथ पहले दिन से जुड़े रहे, उन्हें शानदार इनाम मिला.
ऐपल शेयर ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान ऐपल के शेयर 250.42 डॉलर पर पहुंच गए, जो अब तक का सबसे हाई लेवल है. हालांकि, यह मंगलवार को कारोबारी दिन के अंत में 247.70 डॉलर के रिकॉर्ड बंद होने के बाद हुआ. फिलहाल, ऐपल कंपनी की वैल्यूएशन 3.74 ट्रिलियन डॉलर है, जो इसके इनोवेशन और टेक प्लानिंग को दर्शाती है. ऐपल के शेयरों में यह उछाल इसके आईपीओ की 44 वीं वर्षगांठ से मेल खाता है. न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, जिन निवेशकों ने उस समय ऐपल के शेयर खरीदे थे, उनके निवेश की वैल्यू में भारी बढ़ोतरी हुई है.
Apple के शेयर का प्रदर्शन
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगों ने आईपीओ के समय 1,000 डॉलर का निवेश किया था, उन्हें 45 शेयर मिले थे. आज उनके निवेश का मूल्य लगभग 2.5 मिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है. एप्पल के शेयर 1987, 2000, 2005 में स्प्लिट हुए, जिसमें प्रत्येक शेयरधारक को दो शेयर के बदले एक बोनस शेयर मिला. 2014 में सात शेयर के बदले एक बोनस शेयर मिला और 2020 में चार शेयर के बदले एक बोनस शेयर दिया गया. इन स्प्लिट्स की वजह से शेयरधारकों के पास शेयरों की संख्या 224 गुना बढ़ गई.
45 शेयर आज बने 10,080
इसका मतलब यह है कि जिन्होंने 44 साल पहले 1,000 डॉलर में 45 शेयर खरीदे थे, आज उनके शेयर बढ़कर 10,080 हो गए हैं. गुरुवार को यह 247.96 डॉलर पर बंद हुआ. इस आधार पर 1,000 डॉलर का निवेश आज लगभग 25 लाख डॉलर तक पहुंच चुका है. एप्पल की सफलता का मुख्य आधार उसकी इनोवेटिव सोच और क्वालिटी प्रोडक्ट्स हैं.
इसे भी पढ़ें- Bank Holiday Today: क्या 14 दिसंबर को बैंक खुलें है? चेक करें RBI की छुट्टियों की लिस्ट