फ्री हो जाएगी Apple Watch! HDFC-Zopper ने शुरू किया खास ऑफर
HDFC ERGO और Zopper ने मिलकर एक अनोखी पहल, ‘India Gets Moving’, शुरू की है. यह प्रोग्राम फिटनेस और इंश्योरेंस बेनिफिट्स को जोड़ता है. इसके तहत, अगर आप रोजाना दिए गए फिटनेस टारगेट को पूरा करेंगे तो आपको कई फायदे मिलेंगे, जानें कैसे...
Apple के प्रोडक्ट्स की कीमत देखकर कई लोग उसे खरीद नहीं पाते लेकिन अब एक ऐसी नई स्कीम आई है जो आपको इतना पैसा दे देगी की आफकी Apple Watch की कीमत निकल जाएगी. यही नहीं आपको फ्री इंश्यॉरेंस कवर भी मिलेगा. दरअसल HDFC ERGO और Zopper ने मिलकर एक अनोखी पहल, ‘India Gets Moving’, शुरू की है. यह प्रोग्राम फिटनेस और इंश्योरेंस बेनिफिट्स को जोड़ता है. इसके तहत, अगर आप रोजाना दिए गए फिटनेस टारगेट को पूरा करेंगे तो आपको Apple Watch की कीमत के बराबर रिवॉर्ड्स मिलेंगे. आइए जानते हैं क्या है ये स्कीम?
इस पहल से जुड़ने के लिए आपके पास Apple Watch होना चाहिए, अगर आप टारगेट पूरा कर लेंगे तो आपको रिवॉर्ड मिलेगा जिससे Apple Watch में खर्च किया हुआ पैसा वापस आ जाएगा. टारेगट जैसे रोजाना 1500 स्टेप्स पूरा करना. तो अगर आप Apple Watch खरीद रहे हैं या खरीद चुके हैं तो इसके लिए आपको Zopper Wellness Program का हिस्सा बनना होगा.
साथ ही आपको अपनी स्टेप डेटा को “here by HDFC ERGO” ऐप के जरिए सिंक करना होगा. अगर आप नियमित रूप से अपने स्टेप्स को टारगेट के अनुसार पूरा करते हैं, तो आपको Apple Watch की कीमत तक के रिवॉर्ड्स मिल सकते हैं.
क्या हैं प्रोग्राम की खास बातें?
- पर्सनल एक्सीडेंट कवर: HDFC ERGO से ₹1 लाख का इंश्योरेंस कवरेज मिलेगा.
- वेलनेस रिवॉर्ड्स: अपने डेली स्टेप काउंट को ट्रैक करें और पॉइंट्स कमाएं, जिन्हें Apple Watch के खर्च के बराबर रिडीम किया जा सकता है.
- लाइफस्टाइल बेनिफिट्स: पर्सनलाइज्ड हेल्थ स्कोर, गाइडेड मेडिटेशन टूल्स, और डेस्क एक्सरसाइज का एक्सेस मिलेगा.हेल्थ वेबिनार्स: इसके जरिए फ्री सेशंस में भाग ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Elcid जैसा महा रिटर्न दे सकते हैं ये 3 स्टॉक्स, जानें इस दिग्गज ने क्यों लगाया दांव; खोल दी पूरी कुंडली
क्या है इस पहल से जुड़ने का प्रोसेस?
- इसके लिए Apple Watch खरीदना होगा, तभी आप इस पहल से जुड़ पाएंगे.
- खरीदारी के समय चेकआउट पर वेलनेस प्रोग्राम को सिलेक्ट करें.
- फिर “here by HDFC ERGO” ऐप डाउनलोड करें, ऐप पर अपने स्टेप डाटा को सिंक करें और ट्रैकिंग शुरू करें.
- डेली स्टेप काउंट केवल ऐप के जरिए ट्रैक होगा.
- रिवॉर्ड्स रिडेम्पशन तभी संभव है जब आप पॉलिसी पीरियड के अंदर स्टेप गोल्स को पूरा करेंगे.
- क्लेम के लिए बैंक अकाउंट लिंक और KYC पूरा होना जरूरी है.