अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, हॉलिडे कैलेंडर देख कर ही प्लान करें अपना जरूरी काम
अप्रैल 2025 में बैंक ग्राहकों को परेशानी हो सकती है, क्योंकि इस महीने 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो पहले ये लिस्ट चेक कर लें ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो.
April Bank Holiday: अप्रैल 2025 बैंक ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण महीना साबित होने वाला है, क्योंकि इस महीने बैंकों में कुल 15 दिन अवकाश रहेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल 2025 के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. इनमें राष्ट्रीय अवकाश, क्षेत्रीय त्योहार और साप्ताहिक छुट्टियां शामिल हैं. हालांकि, ग्राहकों की सुविधा के लिए डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग और एटीएम सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी.
बैंक अवकाश तीन श्रेणियों में होते हैं
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, बैंक अवकाश को तीन मुख्य श्रेणियों में बांटा गया है—
- नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टियां
- नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट एवं रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) हॉलिडे
- वार्षिक खाता बंदी अवकाश
अप्रैल 2025 में राज्यवार बैंक अवकाश की सूची
महीने की शुरुआत होगी छुट्टी के साथ
- 1 अप्रैल (मंगलवार) – पूरे देश में वार्षिक खाता बंदी की वजह से बैंक बंद रहेंगे. झारखंड में इस दिन सरहुल त्योहार के कारण भी अवकाश रहेगा.
- 5 अप्रैल (शनिवार) – तेलंगाना में बाबू जगजीवन राम जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 6 अप्रैल (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
महत्वपूर्ण त्योहारों पर रहेगा अवकाश
- 10 अप्रैल (गुरुवार) – महावीर जयंती, इस दिन गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.
- 12 अप्रैल (शनिवार) – दूसरा शनिवार
- 14 अप्रैल (सोमवार) – अंबेडकर जयंती एवं क्षेत्रीय नववर्ष समारोह के चलते दिल्ली, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, छत्तीसगढ़, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
क्षेत्रीय त्योहारों के चलते कई राज्यों में बैंक बंद
- 15 अप्रैल (मंगलवार) – बंगाली नववर्ष, हिमाचल दिवस और बोहाग बिहू के कारण असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
- 16 अप्रैल (बुधवार) – असम में बोहाग बिहू के चलते बैंक बंद रहेंगे.
- 18 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे के कारण त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक अवकाश रहेगा.
यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 10 नियम, UPI से लेकर इनकम टैक्स तक शामिल; जानिए आपके पॉकेट पर क्या पड़ेगा असर
अप्रैल के अंत में भी कई छुट्टियां
- 21 अप्रैल (सोमवार) – त्रिपुरा में गरिया पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 26 अप्रैल (शनिवार) – चौथा शनिवार
- 29 अप्रैल (मंगलवार) – हिमाचल प्रदेश में भगवान परशुराम जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे.
- 30 अप्रैल (बुधवार) – कर्नाटक में बसवा जयंती और अक्षय तृतीया के कारण बैंक अवकाश रहेगा.
डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू
हालांकि, इन छुट्टियों के दौरान बैंकिंग कार्य बाधित हो सकते हैं, लेकिन ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम का इस्तेमाल करके लेनदेन कर सकते हैं.