AI कंडोम का फूट गया बुलबुला, Mankind Pharma ने ऐसे बनाया ‘बेवकूफ’
अप्रैल फूल 2025 ब्रांड्स के लिए महज एक मजाक का दिन नहीं रहा, बल्कि यह उपभोक्ताओं से जुड़ने और सोशल मीडिया पर धमाका करने का मौका बन गया. इन मजेदार कैंपेन ने दिखाया कि कैसे ह्यूमर और इनोवेटिव मार्केटिंग मिलकर ब्रांड एंगेजमेंट को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं.
हर साल 1 अप्रैल को मजाक और हंसी-ठिठोली का दिन माना जाता है लेकिन ब्रांड्स के लिए यह केवल हंसी-मजाक नहीं बल्कि उपभोक्ताओं से जुड़ने का एक अनोखा मौका भी बन चुका है. इस साल भी कई भारतीय कंपनियों ने अपने क्रिएटिव और मजेदार कैंपेन से दर्शकों को गुदगुदाया और मूर्ख बनाया. कुछ ने फर्जी इनोवेशन की घोषणा की तो कुछ ने असली ऑफर के पीछे प्रैंक का तड़का लगाया. आइए जानते हैं उन ब्रांड्स के बारे में जिन्होंने इस साल अप्रैल फूल पर दर्शकों को अच्छा खासा शिकार बनाया.
Manforce Condoms का ‘Dot AI’ इनोवेशन
AI का क्रेज अब कंडोम तक पहुंच गया! Manforce ने ‘Dot AI’ नामक एक फर्जी AI-पावर्ड कंडोम लॉन्च करने का दावा किया जिसमें नैनो सेंसर, ऑटोमैटिक एडजस्टमेंट और परफॉर्मेंस-ट्रैकिंग ऐप की सुविधा थी. इस अनोखे मजाक ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोरी और लाखों व्यूज बटोर लिए.
Ixigo की ‘April Full Refund Sale’ – प्रैंक जो सच निकला
Ixigo ने अपने ग्राहकों को ऐसा ऑफर दिया जो सुनने में झूठ लगा लेकिन असल में सच था. उन्होंने ‘April Full Refund Sale’ की घोषणा की, जिसमें हर घंटे 10 विजेताओं को फ्लाइट बुकिंग पर पूरा रिफंड दिया गया., यह कैंपेन इतना प्रभावी था कि कई यूजर्स इसे मार्केटिंग स्टंट समझ बैठे लेकिन यह असली निकला.
Axar Patel का पिकलबॉल के लिए ‘रिटायरमेंट’
भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल ने अपने क्रिकेट करियर को छोड़कर पिकलबॉल में जाने की घोषणा कर दी. यह खबर सुनकर उनके फैंस सन्न रह गए लेकिन बाद में पता चला कि यह ‘India Kuch Acha Suno!’ कैंपेन का हिस्सा था. इस कैंपेन ने खेल, मनोरंजन और सोशल मीडिया एंगेजमेंट को एक साथ जोड़ने का बेहतरीन काम किया.
mPokket का ‘नजर लग गई’ फाइनेंस कैंपेन
डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म mPokket ने एक अनोखा मजाक किया, जिसमें उन्होंने ‘नजर प्रोटेक्शन’ सर्विस लॉन्च करने का दावा किया. इसमें लोगों को काले धागे और नींबू-मिर्च के जरिए वित्तीय बुरी नजर से बचाने की बात कही गई. इस प्रैंक ने वित्तीय प्रबंधन की गंभीरता को मजेदार तरीके से उजागर किया.
Medusa Beverages की ‘Beer-Flavoured Syrup’
बीयर प्रेमियों को झटका तब लगा जब Medusa Beverages ने ‘Beer-Flavoured Syrup’ की घोषणा की, जिसे सोडा के साथ मिलाकर बीयर का मजा लेने की बात कही गई. हालांकि, यह सिर्फ एक मजाक था जो यह बताने के लिए था कि असली बीयर का स्वाद कुछ और ही होता है.
यह भी पढ़ें: इन लोगों को मिलेंगे रतन टाटा के ब्रांडेड कपड़े , रसोइए को भी दिया 1.5 करोड़ का गिफ्ट
Ambuja Neotia का ‘Underwater Mall’
Ambuja Neotia ग्रुप ने एक अविश्वसनीय घोषणा की—दुनिया का पहला अंडरवाटर शॉपिंग मॉल! इस फ्यूचरिस्टिक आइडिया ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, लेकिन बाद में पता चला कि यह सिर्फ एक अप्रैल फूल प्रैंक था.
Blusteak Media का ‘Blu AI’ धोखा
AI के बढ़ते ट्रेंड को भुनाते हुए, Blusteak Media ने ‘Blu AI’ नाम से एक फर्जी टूल लॉन्च किया जो ब्रांडेड सोशल मीडिया कंटेंट तैयार करने का दावा करता था. इंटरएक्टिव सिमुलेशन के जरिए यूजर्स को बेवकूफ बनाने के बाद अंत में इसका खुलासा किया गया.