Bank Holiday: 22 मार्च को खुलेंगे या बंद रहेंगे बैंक, अभी भी 6 दिनों की रहेगी छुट्टी, देखें पूरी सूची
क्या आप भी 22 मार्च को बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगर हां तो आपको यह खबर पढ़नी चाहिए. जानें 22 मार्च यानी शनिवार को भारत में बैंक खुलगें या बंद रहेंगे. इसी के साथ ये भी जानें कि मार्च में अभी और कितने दिन बैंकों की रहेगी छुट्टी.
Bank Holiday on 22 March: वित्त वर्ष 2024-25 का समापन होने वाला है. इसी के साथ कई तरह की लेनदेन से लेकर टैक्स फिलिंग्स और निवेश जैसे तमाम काम लोगों का बढ़ने वाला है. इन कार्यों के लिए कई लोग बैंक की ओर देखते हैं. लेकिन ऐसी परिस्थिति में लोगों का यह जानना अहम हो जाता है कि क्या शनिवार यानी 22 मार्च को बैंक खुलेंगे या बंद रहने वाले हैं. इसको लेकर हमें भारतीय रिजर्व बैंक के नियम की ओर देखना होगा.
क्या हैं RBI के नियम?
RBI के नियम के अनुसार, किसी भी महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी होती है. यानी बैंक पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं. ऐसे में 22 मार्च महीने का चौथा शनिवार है जिसमें बैंकों की छुट्टी रहेगी. वहीं हर रविवार को देशभर के सभी बैंक बंद रहते हैं. यानी अगले दो दिन सभी बैंक बंद रहने वाले हैं.
22 मार्च को क्या है?
इससे इतर हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. यह दिन 1912 में बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर एक स्वतंत्र राज्य के रूप में स्थापित किए जाने की भी याद दिलाता है. 22 मार्च को बिहार में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह, प्रदर्शनी आयोजित किए जाते हैं.
मार्च की छुट्टियों की पूरी सूची
तारीख | कारण | स्थान |
22 मार्च (शनिवार) | बिहार दिवस और चौथा शनिवार | देशभर |
23 मार्च (रविवार) | रविवार | देशभर |
27 मार्च (गुरुवार) | शब-ए-कद्र | जम्मू कश्मीर |
28 मार्च (शुक्रवार) | जुम्मा-तुल-विदा | जम्मू कश्मीर |
30 मार्च (रविवार) | रविवार | देशभर |
31 मार्च (सोमवार) | ईद-उल-फितर | अधिकांश राज्यों में बंद रहेंगे बैंक (हिमाचल प्रदेश और मिजोरम को छोड़कर) |
राज्यों के मुताबिक होती है बैंक में छुट्टी
मालूम हो कि देशभर में बैंकों की छुट्टियों का निर्धारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से किया जाता है. हर साल आरबीआई बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी करता है. सभी बैंकों को उस कैलेंडर को फॉलो करना पड़ता है. आम आदमी भी आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये बैंक हॉलिडे की सूची देख सकते हैं. अगर आपको बैंक में जाकर कोई काम निपटाना हो, उससे पहले लोगों को बैंक हॉलिडे जरूर देखनी चाहिए. हालांकि इन छुट्टियों का असर ऑनलाइन किए जाने वाले किसी भी कार्य पर नहीं होता है. ग्राहक बिल पेमेंट, फंड ट्रांसफर जैसे कई काम घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं.