महाशिवरात्रि पर बैंक बंद है या खुला? चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
26 फरवरी को महाशिवरात्रि है. ऐसे में अगर आप अपने बैंकिंग के काम को निपटाने के लिए कन्फ्यूज हैं कि बैंक खुला है या बंद, तो चलिए जानते हैं कि किस राज्य में बैंक बंद रहेगा और किस राज्य में खुला.
Mahashivratri Bank Holiday: कल महाशिवरात्रि है. अगर आप इस बात को लेकर भ्रमित हैं कि महाशिवरात्रि के दिन बैंक खुले रहेंगे या बंद, तो आइए जानते हैं. RBI की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि के दिन अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में यदि आप 26 फरवरी को बैंक से संबंधित कोई कार्य करने की योजना बना रहे हैं, तो बैंक जाने से पहले आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट अवश्य देख लें.
भारतीय रिजर्व बैंक हर राज्य के लिए हॉलिडे लिस्ट जारी करता है. भारत में विशेष रूप से बैंक नेशनल हॉलिडे और रीजनल हॉलिडे पर बंद रहते हैं, जो प्रत्येक राज्य में अलग-अलग होते हैं. साथ ही महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और महीने के सभी रविवार को बैंक बंद रहते हैं.
महाशिवरात्रि के दिन कहां-कहां रहेगा बैंक बंद
गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-श्रीनगर, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 28 फरवरी 2025 को सिक्किम में “लोसार”, जिसे तिब्बती नव वर्ष कहा जाता है, उसके कारण बैंक बंद रहेगा.
इन राज्यों में खुले रहेंगे बैंक
महाशिवरात्रि पर गोवा, त्रिपुरा, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, तमिलनाडु, सिक्किम, बिहार और मेघालय जैसे राज्यों में बैंक खुले रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- महाशिवरात्री पर शेयर बाजार बंद है या खुला? चेक करें छुट्टियों की लिस्ट
बैंक बंद होने पर क्या करें?
डिजिटल बैंकिंग के इस दौर में बैंक बंद होने के बावजूद आप अपने जरूरी बैंकिंग कार्य निपटा सकते हैं. नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर आप बिल भुगतान, फंड ट्रांसफर और खाता बैलेंस चेक जैसी सेवाएं आसानी से घर बैठे कर सकते हैं. इसलिए, अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना है, तो पहले अपने राज्य की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें.
इसे भी पढ़ें- क्रिप्टो मार्केट में भूचाल, निवेशकों को 19 लाख करोड़ का नुकसान, बिटकॉइन 89127 डॉलर पर आया