कितनी वैल्यू पर हुई Allianz अलग? Bajaj Group क्यों खरीद रहा अपनी ही कंपनी में हिस्सा?

बजाज फिनसर्व ने ऐलान किया है कि उसने Allianz SE के साथ शेयर खरीद समझौते (SPA) किए हैं. इसके तहत वह अपनी दो बीमा कंपनियों बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस (BAGIC) और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस (BALIC) में 26 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगा. इस सौदे की कुल कीमत 24,180 करोड़ रुपये होगी.

इस खरीद के बाद, बजाज समूह की इन दोनों कंपनियों में हिस्सेदारी 74 फीसदी से बढ़कर 100 फीसदी हो जाएगी. बजाज ग्रुप BALIC में 26 फीसदी हिस्सेदारी 10,400 करोड़ रुपये और BAGIC में 26 फीसदी हिस्सेदारी 13,780 करोड़ रुपये में खरीदेगा.इस सौदे के बाद, बजाज फिनसर्व की हिस्सेदारी दोनों कंपनियों में बढ़कर 75.01 फीसदी हो जाएगी. SPA के नियमों के तहत संयुक्त उद्यम समाप्त होने के बाद, बजाज ग्रुप और Allianz भारत में अपनी-अपनी बीमा रणनीतियों को स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ाएंगे.