अब चलती ट्रेन में भी मिलेगा ATM, रेलवे ने इस एक्सप्रेस से की शुरुआत
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है और अब ट्रेनों में भी एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. मुंबई-मंमाड पंचवटी एक्सप्रेस में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एटीएम लगाया गया है, जिससे यात्री सफर के दौरान पैसे निकाल सकेंगे.

ATM in Train: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है. अब ट्रेन के अंदर भी यात्रियों को ATM की सुविधा मिलेगी. इससे यात्री सफर के दौरान भी पैसे निकाल सकेंगे. फिलहाल ट्रायल के लिए एक एटीएम मुंबई-मंमाड पंचवटी एक्सप्रेस में में लगाया गया है. इस ट्रेन में जो एटीएम लगा है वो बैंक ऑफ महाराष्ट्र का है जिसे AC कोच में लगाया गया है.
ATM कहां लगाया गया है?
ये ATM ट्रेन के एयर-कंडीशन्ड चेयर कार कोच में लगाया गया है. इसमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपना एटीएम लगाया है. अब यात्री इसका इस्तेमाल कर एक अलग अनुभव ले पाएंगे.
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ये ATM कोच के पीछे एक कोने में लगाया गया है, जहां पहले एक अस्थायी पैंट्री (खाने का स्टोरेज एरिया) हुआ करता था. उस जगह को मॉडिफाई किया गया है, और ATM के लिए एक शटर डोर भी लगाया गया है ताकि सफर के दौरान सुरक्षा बनी रहे और लोग आसानी से इस्तेमाल कर सकें.
दरअसल पंचवटी एक्सप्रेस रोजाना मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नासिक जिले के मंमाड जंक्शन के बीच चलती है. इसका एकतरफा सफर करीब 4 घंटे 35 मिनट का होता है. ये ट्रेन इस रूट पर बहुत पॉपुलर है क्योंकि इसका टाइमिंग ऑफिस जाने-आने वालों के लिए काफी सुविधाजनक है.
अगर इस ट्रायल में कोई परेशानी नहीं आती है और ये पूरी तरह से सफल होता है तो आपको भारत की कई ट्रेन में एटीएम देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: इस कंपनी को मिला रेलवे से 569 करोड़ का ऑर्डर, अब इसके स्टॉक पर रहेंगी सबकी निगाहें!
AC लोकल भी चलेगी
इसके अलावा सेंट्रल रेलवे ने मुंबई की मुख्य लाइन पर आज से 14 नई एसी लोकल ट्रेन सर्विस भी शुरू की हैं. गर्मियों में यात्रियों को राहत देने के लिए ये कदम उठाया गया है.
अब मुख्य लाइन पर AC ट्रेनों की संख्या 66 से बढ़कर 80 हो गई है. हालांकि, इन नई AC सेवाओं के बदले कुछ पुरानी नॉन-AC ट्रेनें हटाई गई हैं, इसलिए कुल लोकल ट्रेन सेवाओं की संख्या 1,810 ही बनी रहेगी.
Latest Stories

रिंकू सिंह ने 1.9 करोड़ लगाकर खेला 120 करोड़ वाला दांव, IPL से भी बड़ा है खेला

Gold Rate Today: सोने का भाव एक लाख पार होने में सिर्फ 1,900 कम, चांदी ने भी मचाया तहलका

विप्रो का मुनाफा 26 फीसदी बढ़ा, मार्च तिमाही में 22,504 करोड़ रहा रेवेन्यू
