हवाई यात्रियों को राहत, फ्लाइट में नहीं करना होगा 90 मिनट से ज्यादा इंतजार
एविएशन मिनिस्ट्री ने कोहरे के कारण यात्रियों को होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए सलाह जारी की है. इस दिशा में, मंत्रालय ने एयरलाइंस और हवाई अड्डा अधिकारियों के साथ परामर्श करके आवश्यक दिशानिर्देश तैयार किए हैं, ताकि कोहरे के चलते यात्रियों को हो रही असुविधाओं को कम किया जा सके.
भारत में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. खासतौर से जनवरी में ठंड बढ़ने के कारण कोहरा भी घना हो जाता है, जिससे यातायात प्रभावित होता है. इसका असर बसों, ट्रेनों और हवाई जहाजों की टाइम टेबल पर पड़ता है. कोहरे के कारण यात्रियों को होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए एविएशन मिनिस्ट्री ने एयरलाइंस और हवाई अड्डा अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए हैं.
एविएशन मिनिस्ट्री ये दिए निर्देश
कोहरे के दौरान उड़ानों में देरी और टिकट कैंसिलेशन को देखते हुए मंत्रालय ने यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं और संचार व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया है. जिसमें शामिल है,
- फ्लाइट की देरी: अगर उड़ान तीन घंटे से ज्यादा देर होती है, तो उसे रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं.
- कम्युनिकेशन सिस्टम: एयरलाइंस और ऑनलाइन टिकटिंग एजेंटों को समय पर यात्रियों को देरी और टिकट कैंसिलेशन की जानकारी देने को कहा गया है.
इसके अलावा फ्लाइट रद्द होने पर यात्रियों को दोबारा एंट्री में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए नया नियम लागू किया गया है. इसमें ये भी तय किया गया है कि अगर फ्लाइट में देरी होती है, तो यात्रियों को 90 मिनट से ज्यादा विमान के अंदर नहीं रोका जाएगा.
कोहरे से निपटने के लिए विशेष इंतजाम
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कोहरे से निपटने के लिए एक नई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) लागू की है, जिसका उद्देश्य कोहरे से प्रभावित हवाई अड्डों पर यातायात को बेहतर तरीके से रोकना है. यह प्रक्रिया न केवल कोहरे वाले हवाई अड्डों पर, बल्कि उड़ान भरने या पहुंचने वाले हवाई अड्डों पर भी उपयोगी होगी. इसके अलावा, कोहरे के दौरान विमानों की सुरक्षित उड़ान सुनिश्चित करने के लिए, ऐसे स्थानों पर कैट II और कैट III सिस्टम के अनुरूप विमान और चालक दल की तैनाती की जाएगी. दिल्ली हवाई अड्डे के तीन रनवे पर अब कैट III ILS सिस्टम एक्टिव कर दिया गया है, जिससे कम विजिबिलिटी में उड़ानों को आसानी से चलाना संभव हो सकेगा.
कोहरे के चलते दिल्ली की फ्लाइट हुई रद्द
वहीं खराब मौसम के चलते नए साल पर लखनऊ से कुल 6 फ्लाइटें कैंसिल रही. इनमें दिल्ली की 4 फ्लाइटें शामिल है. इसके अलावा 13 फ्लाइटों की टाइमिंग बदली गई.
इसे भी पढ़ें- Blinkit के डिलीवरी पार्टनर्स की कमाई पर बहस, कुणाल कामरा ने CEO अलबिंदर ढींडसा से मांगा जवाब