राम मंदिर के आगे फीका पड़ा ताजमहल देखने का जुनून, पहली बार यूपी में अयोध्या बनी नंबर वन

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने बताया कि इस अवधि के दौरान अयोध्या में 13.55 करोड़ डोमेस्टिक और 9.24 इंटरनेशनल पर्यटक शामिल हुए. यह बदलाव उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की बढ़ती प्रमुखता को हाइलाइट करता है.

ताजमहल और अयोध्या Image Credit: @Tv9

अयोध्या में राम जन्मभूमि बनने के बाद से ही उत्तर प्रदेश के पर्यटन में काफी उछाल आई है. जनवरी से सितंबर 2024 के बीच में, राज्य में 47.61 करोड़ पर्यटकों के आगमन ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. विश्व के सात अजूबों में से एक आगरा के ताजमहल को देखने वाले लोगों की संख्या अयोध्या मंदिर से काफी कम हो गई.

इतने करोड़ पर्यटकों का हुआ आवागमन

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि के दौरान अयोध्या में 13.55 करोड़ घरेलू और 9.24 अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों का आना हुआ है. यह बदलाव उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन की बढ़ती प्रमुखता को हाइलाइट करता है. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश में 48 करोड़ पर्यटक आए, जो इस साल के लगभग 9 महीने के बराबर था.” यानी पिछले पूरे साल में जितने पर्यटक आए थे, उतने लोग 9 महीने में ही आ चुके हैं.

आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र

मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि भारत में अयोध्या आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र बन गया है. धार्मिक पर्यटन के लिए बुकिंग में 70 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है. ताजमहल इंटरनेशनल पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है, हालांकि इसके घरेलू विजिटर्स की संख्या में मामूली गिरावट आई है. 2022-23 में अंतर्राष्ट्रीय विजिटर 26.84 लाख से बढ़कर 2023-24 में 27.70 लाख हो गए. वहीं घरेलू पर्यटकों की संख्या में 1.93 लाख की गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें- इस वेडिंग प्लानर ने शादियों में चुपके से खर्च कर दिए 7500 करोड़, जयपुर से लेकर हैदराबाद तक हुआ खेल

इस जगहों पर भी आए पर्यटकों

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने राज्य की धार्मिक पर्यटन में आई तेजी पर प्रकाश डालते हुए कहा पर्यटन में उछाल अयोध्या तक ही सीमित नहीं है. वाराणसी में 6.2 करोड़ घरेलू पर्यटक और 1.84 लाख विदेशी पर्यटक आए. प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) में कुल 4.80 करोड़ पर्यटकों का आगमन हुआ, जिनमें 4,790 विदेशी भी शामिल हैं. मथुरा में 6.8 करोड़ पर्यटक आए जिनमें से 87,299 विदेशी विजिटर शामिल थे. सबसे इतर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भी 1.18 करोड़ पर्यटकों का आगमन हुआ.