बाबा वेंगा पहले ही कर चुकी हैं आर्थिक तबाही की भविष्यवाणी, क्या उसी रास्ते जा रहे हैं ट्रंप, 2025 में अब तक इतनी हुई सच

2025 में बाबा वेंगा की कुछ भविष्यवाणियां सच साबित होती नजर आ रही हैं, जैसे म्यांमार का भयानक भूकंप और यूरोप में बढ़ता तनाव. उन्होंने आर्थिक संकट और मानवता के पतन की चेतावनी भी दी थी. आने वाले वर्षों की उनकी कई और भविष्यवाणियां चौंकाने वाली हैं.

2025 में बाबा वेंगा की कुछ भविष्यवाणियां सच साबित होती नजर आ रही हैं, Image Credit:

Baba Vanga Predictions: बुल्गारिया की दिवंगत रहस्यमयी भविष्यवक्ता बाबा वेंगा, जिन्हें उनकी सटीक भविष्यवाणियों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनकी कई भविष्यवाणियां पहले भी सच साबित हो चुकी हैं और अब 2025 से जुड़ी कुछ भविष्यवाणियां भी सच होती नजर आ रही हैं. दरअसल, उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि 2025 में दुनिया एक बड़ी आर्थिक तबाही का सामना करेगी और मौजूदा समय में ट्रंप टैरिफ के कारण वैश्विक स्तर पर जो आर्थिक हलचल मची हुई है, उसे कई लोग उनकी भविष्यवाणी से जोड़कर देख रहे हैं. लोगों को आशंका है कि कहीं यह सच में दुनिया को आर्थिक मंदी की ओर न ले जाए. वहीं, हाल ही में म्यांमार में आए भीषण भूकंप को भी लोग बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों से जोड़कर देख रहे हैं.

2025 के लिए क्या हैं भविष्यवाणियां

बाबा वेंगा ने 2025 को लेकर कई चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से कुछ अब सच होती नजर आ रही हैं. उन्होंने एक भीषण भूकंप की चेतावनी दी थी, जो हाल ही में म्यांमार में आए भूकंप से मेल खाती है, जिसमें 1,700 से अधिक लोगों की जान चली गई. इसके अलावा, उन्होंने यूरोप में एक बड़े युद्ध की आशंका जताई थी, जिससे वहां की जनसंख्या पर गंभीर असर पड़ सकता है. उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की थी कि 2025 में पूरी दुनिया एक गहरे आर्थिक संकट में डूब जाएगी.

ये भी पढ़ें- अमेरिका-चीन की ट्रेड वॉर का तगड़ा झटका, सोना लुढ़का, चांदी हुई सस्ती; जानिए आज के ताजा भाव

बाबा वेंगा की प्रमुख भविष्यवाणियां

वर्षभविष्यवाणी
2025यूरोप में बड़ा युद्ध, जनसंख्या पर असर
2028शुक्र ग्रह (Venus) पर ऊर्जा संसाधनों की खोज शुरू
2033ध्रुवीय बर्फ पिघलने से समुद्र स्तर में भारी वृद्धि
2076दुनियाभर में साम्यवाद का विस्तार
2130पृथ्वी के बाहर की सभ्यता से संपर्क
2170पूरी दुनिया में गंभीर सूखा
3005पृथ्वी का मंगल ग्रह की सभ्यता से युद्ध
3797पृथ्वी रहने योग्य नहीं रहेगी, मानव को पलायन करना होगा
5079दुनिया का अंत