Bank holiday: दिसंबर के आखिरी हफ्ते से जनवरी तक की हॉलिडे लिस्ट, जानें आपकी ब्रांच कब रहेगा बंद

नए साल में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैंक छुट्टियों की सूची को जरूर देख लें. आरबीआई ने जनवरी महीने के लिए बैंक छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है. आइए जानते हैं कि नए साल के जनवरी महीने में बैंक कब-कब बंद रहेंगे.

दिसंबर के आखिरी हफ्ते से जनवरी तक की हॉलिडे लिस्ट Image Credit: Photo: Canva

मौजूदा साल खत्म होने वाला है और नए साल की शुरुआत के साथ यह जानना जरूरी है कि जनवरी 2025 में बैंक किस तारीख को बंद रहेंगें. ऐसा इसलिए ताकि आप पुराने साल में अधूरे बैंकिंग कामों को नए साल में समय पर निपटा सकें. हर किसी का नए साल में कोई न कोई योजना होती है, इसलिए जनवरी महीने की छुट्टियों की सूची पहले से जान लेना फायदेमंद रहेगा. आइए जानते है जनवरी 2025 में किस दिन बैंक बंद रहेंगे.

इन राज्यों में चार दिन बैंक बंद रहेंगे

भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI) की लिस्ट के अनुसार, नागालैंड में क्रिसमस के अवसर पर 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक लगातार बंद हैं. अगर आप नागालैंड में रहते हैं, तो इन तारीखों में बैंक जाने से बचें. ध्यान दें कि दूसरे राज्यों में भी दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहते हैं.

कब-कब रहेंगे बैंक बंद ?

कैसे जानें कि आपके राज्य में बैंक अवकाश है?

अगर आपको कंफ्यूजन हैं कि आपके राज्य में बैंक अवकाश रहेगा या नहीं, तो आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक अवकाश कैलेंडर देख सकते हैं. इसके अलावा, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके राज्य में बैंक खुले रहेंगे या नहीं, इसके लिए आप अपनी निकटतम बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं.

बैंक अवकाश में वित्तीय काम कैसे निपटाएं?

बैंक अवकाश के दौरान अपने वित्तीय कामों को नेट बैंकिंग के जरिए निपटाना एक अच्छा आप्शन हो सकता है. नेट बैंकिंग के जरिए आप फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट और भी कई तरह के लेन-देन आसानी से कर सकते हैं.