Bank Holiday: 31 मार्च को ईद पर बैंक खुलेंगे या रहेंगे बंद? RBI ने जारी किया ये अपडेट
31 मार्च को ईद के मौके पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश है, लेकिन वित्तीय वर्ष 2024-25 का आखिरी दिन होने के चलते लोग कश्मकश में हैं कि उनके फाइनेंशियल काम कैसे होंगे. खासतौर पर इनकम टैक्स दाखिल करने वालों के लिए ज्यादा टेंशन हैं, इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आरबीआई समेत इनकम टैक्स विभाग ने खास गाइडलाइन जारी की है.
Bank Holiday: वित्तीय वर्ष 2024-25 का आखिरी दिन 31 मार्च है, लेकिन इस दिन रमजान-ईद भी है, ऐसे में टैक्सपेयर्स और कारोबारियों को चिंता सता रही है कि आखिर 31 मार्च 2025 को बैंक खुले रहेंगे या नहीं? लोगों की टेंशन को दूर करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने खास प्लान तैयार किया है. इसके लिए अपडेट भी जारी किया गया है.
RBI ने कहा कि जिन बैंकों में सरकारी कामकाज होता है, उनकी शाखाएं 31 मार्च 2025 को खुली रहेंगी. ये फैसला टैक्सपेयर्स की सहूलियत के लिए लिया गया है, इससे उन्हें टैक्स से जुड़े काम में दिक्कत न आए. 31 मार्च यानी सोमवार को ईद की वजह से पूरे देश में छुट्टी है, लेकिन टैक्स से जुड़े लेनदेन के लिए बैंकिंग घंटे बढ़ाए गए हैं और स्पेशल क्लियरिंग की सुविधा भी दी जा रही है.
इन राज्यों में बदला प्लान
हिमाचल प्रदेश और मिजोरम को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में ईद की वजह से पहले बैंक बंद रहने वाले थेा, मगर अब प्लान में बदलाव किया गया है. ऐसे में कुछ चुनिंदा शाखाएं जरूरी ट्रांजैक्शंस के लिए खुली रहेंगी यानी टैक्स जमा करने या सरकारी काम निपटाने में कोई परेशानी नहीं आएगी.
बीमा कंपनियां भी तैयार
इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने भी बीमा कंपनियों को 29, 30 और 31 मार्च को अपने दफ्तर खुले रखने का ऑर्डर दिया है. इससे पॉलिसीधारकों को आखिरी वक्त में दिक्कत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: हाईवे पर चलना होगा और आसान, अब ये सड़कें 2, 4 और 6 लेन में होंगी कंवर्ट, जानें क्या है सरकार का प्लान
इनकम टैक्स ऑफिस में भी नहीं होगी छुट्टी
आयकर विभाग ने 26 मार्च 2025 को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि पूरे देश के इनकम टैक्स ऑफिस 29, 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे. चूंकि वित्तीय साल 2024-25 का आखिरी दिन 31 मार्च है और इस दिन ईद की छुट्टी है, इसके पहले 29 मार्च शनिवार और 30 मार्च रविवार है. ऐसे में लॉन्ग वीकेंड की वजह से टैक्सपेयर्स के काम अटक सकते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आयकर विभाग ने पेंडिंग काम को पूरा करने के लिए दफ्तर खोलने के निर्देश दिए हैं.