Bank holiday: कल बैंक खुलेंगे या फिर बंद, जानें आपकी ब्रांच कब रहेगा बंद

अगर आप कल बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले यह जान लें कि बैंक खुलेंगे या नहीं. इससे आप अपने अधूरे बैंकिंग काम नए साल से पहले निपटा सकेंगे. आइए, आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट देखें ताकि अपने बैंकिंग काम समय से पहले पूरा कर सकें.

बैंक हालिडे Image Credit: tv9 भारतवर्ष

अगर आप कल यानी 28 दिसंबर को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले यह जान लें कि आपका नजदीकी बैंक ब्रांच खुला रहेगा या बंद. आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, पूरे भारत में चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. इस हिसाब से कल बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह महीने का चौथा शनिवार है. इसके अलावा, 29 दिसंबर को रविवार है, इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे.

इन राज्यों में इस दिन रहेगा बैंक बंद

30 दिसंबर को मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी यू कियांग नांगबाह की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या, लोसोंग, और नामसोंग के कारण मिजोरम (आइजोल) और सिक्किम (गंगटोक) में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, यह अवकाश केवल इन राज्यों तक ही सीमित है. बाकी राज्यों में इन तारीखों पर बैंक खुले रहने की संभावना है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की लिस्ट के अनुसार, इन तारीखों में बैंक जाने से बचें.

कब-कब रहेंगे बैंक बंद?

  • 28 दिसंबर: चौथा शनिवार (संपूर्ण भारत)
  • 29 दिसंबर: रविवार (संपूर्ण भारत)
  • 30 दिसंबर: सोमवार – यू कियांग नांगबाह (मेघालय)
  • 31 दिसंबर: मंगलवार – नववर्ष की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसोंग (मिजोरम, सिक्किम)
  • 1 जनवरी: नए साल का पहला दिन
  • 6 जनवरी: गुरु गोविंद सिंह जयंती
  • 11 जनवरी: दूसरा शनिवार
  • 12 जनवरी: रविवार
  • 14 जनवरी: मकर संक्रांति/पोंगल
  • 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस

कैसे जानें कि आपके राज्य में बैंक अवकाश है?

अगर आपको यह कंफ्यूजन है कि आपके राज्य में बैंक अवकाश रहेगा या नहीं, तो आप आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक अवकाश कैलेंडर देख सकते हैं. इसके अलावा, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके राज्य में बैंक खुले रहेंगे या नहीं, आप अपनी निकटतम बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं.

बैंक अवकाश में वित्तीय काम कैसे निपटाएं?

बैंक अवकाश के दौरान अपने वित्तीय कामों को नेट बैंकिंग के जरिए निपटाना एक बेहतर विकल्प हो सकता है. नेट बैंकिंग के जरिए आप फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट और दूसरे तरह के लेन-देन आसानी से कर सकते हैं.