Bank Holiday: 15 फरवरी को आपका बैंक भी रहेगा बंद?, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी

अगर आप 15 फरवरी को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले आरबीआई की छुट्टियों की सूची देख लें. मणिपुर में बैंक 15 फरवरी को बंद रहेंगे, क्योंकि वहां लोई-नगाई-नी त्योहार मनाया जाएगा. हालांकि, यह अवकाश सभी राज्यों में लागू नहीं होगा.

बैंक रहेंगे बंद Image Credit: FreePik

Bank Holiday: अगर आप 15 फरवरी को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके राज्य में बैंक खुले हैं या नहीं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने बैंक हॉलिडे की सूची जारी करता है, जिसमें हर राज्य में बैंक अवकाश अलग-अलग हो होते है.

15 फरवरी को मणिपुर में लोई-नगाई-नी त्योहार के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. यह नागा जनजातियों का बीज बोने का त्योहार है, इसलिए यहां सार्वजनिक अवकाश होगा. हालांकि, दूसरे राज्यों में इस दिन बैंक खुले रहेंगे. आरबीआई के मुताबिक, फरवरी में लई-नगाई-नी, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, कई राज्यों के स्टेट डे, महाशिवरात्रि और लोसर जैसे त्योहारों पर बैंकों की छुट्टी होगी. हालांकि, यह छुट्टियां पूरे देश में एक साथ नहीं होंगी. ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में त्योहार और मौके के हिसाब से होंगी.

फरवरी में किस दिन और कहां बंद रहेंगे बैंक?

इसे भी पढ़ें- एक चाय से भी कम पैसे में डेली देख सकेंगे JioHotstar, जानें सभी सब्सक्रिप्शन प्लान

बैंक बंद होने पर क्या करें?

डिजिटल बैंकिंग के इस दौर में बैंक बंद होने के बावजूद आप अपने जरूरी बैंकिंग कार्य निपटा सकते हैं. नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और व्हाट्सएप बैंकिंग जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर आप बिल भुगतान, फंड ट्रांसफर और खाता बैलेंस चेक जैसी सेवाएं आसानी से घर बैठे कर सकते हैं. इसलिए, अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना है, तो पहले अपने राज्य की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें.