Bank holidays: 11 जनवरी को बैंक खुले हैं या बंद? जाने से पहले ले लीजिए जानकारी

अगर आप कल यानी 11 जनवरी को बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उससे पहले आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट देख लें. क्योंकि RBI की लिस्ट में बैंकों का हॉलिडे अलग-अलग होती है. RBI के लिस्ट के मुताबिक, हर महीने के पहले और तीसरे दिन बैंक खुले रहेंगे. जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.

बैंक हालिडे Image Credit: tv9 भारतवर्ष

अगर आप 11 जनवरी 2025 को बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाने की प्लानिंग कर रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि बैंक खुला रहेगा या नहीं, तो यह खबर आपके लिए है. 11 जनवरी 2025 को बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि यह महीने का दूसरा शनिवार है. RBI की लिस्ट के मुताबिक, हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहेंगे. जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.

RBI की लिस्ट के मुताबिक जनवरी में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

भारत में बैंकों की छुट्टियां राज्यवार अलग-अलग होती हैं. इसलिए अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो ऐसी स्थिति में आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर छुट्टियों की जानकारी ले सकते हैं. साथ ही आरबीआई ने अपने बैंक हॉलिडे लिस्ट में नीचे दिए छुट्टियों की जानकारी दी है.

11 जनवरी: दूसरा शनिवार (बैंक बंद).

12 जनवरी (रविवार): साप्ताहिक अवकाश.

मकर संक्रांति/पोंगल/माघे संक्रांति/माघ बिहू/हजरत अली के जन्मदिन के अवसर पर 14 जनवरी 2025 को अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश), हैदराबाद (तेलंगाना), ईटानगर, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.

15 जनवरी: तिरुवल्लुवर दिवस (चेन्नई में अवकाश).

16 जनवरी: उझावर थिरुनल (चेन्नई में अवकाश).

19 जनवरी (रविवार): साप्ताहिक अवकाश.

वहीं, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और वीर सुरेंद्रसाई जयंती मनाने के लिए 23 जनवरी 2025 को अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे

इसे भी पढ़ें- Budget 2025: Income Tax में मिलेगी टैक्‍सपेयर्स को राहत? जानें एक्‍सपर्ट्स की क्‍या है राय

Bank holiday पर काम कैसे निपटाएं ?

Digital दुनिया में बैंकों ने अपनी सुविधाओं को काफी सरल बना दिया है. बैंक बंद होने के बावजूद इन्होंने ऐसी सुविधाएं दी हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे अपना फाइनेंशियल काम निपटा सकते हैं. इसके लिए नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यहां तक कि व्हाट्सएप बैंकिंग समेत तमाम बैंकिंग सुविधाएं मौजूद हैं, ऐसे में आप इन सुविधाओं की मदद से अपना काम निपटा सकते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से, ग्राहक बिल भुगतान, फंड ट्रांसफर और खाता पूछताछ जैसे कई तरह के लेन-देन आसानी से कर सकते हैं.

कैसे कंफर्म करें बैंक बंद या खुला?

अगर आप कंफ्यूज है कि आपके राज्य में बैंक बंद है या नहीं, तो आप आरबीआई (RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर बैंक अवकाश कैलेंडर देख सकते हैं. साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके राज्य में बैंक खुले रहेंगे या नहीं, आप अपनी निकटतम बैंक ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं.