
बड़ी आबादी को लोन देने से बैंक क्यों कर रहे इनकार!
मौजूदा समय में जब भी किसी को अधिक पैसे की जरूरत पड़ती है तब उसे एक ही रास्ता दिखता है. वह है बैंक से लोन लेने का. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्या हो जब बैंक आपको लोन देने से इंकार कर दे. पिछले कुछ महीनों से ऐसा ही हो रहा है. दरअसल पिछले नौ महीनों में कम से कम 30 लाख मिडिल क्लास के उधारकर्ताओं ने फॉर्मल फाइनेंसिंग तक अपनी पहुंच खो दी है. और ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि लोन देने वालों ने इन ग्राहकों को एडवांस राशि देने की शर्तें कड़ी कर दी हैं. सोचिए, अगर इन 30 लाख लोगों को लोन चाहिए होगी तब वहां कहां जाएंगे और किससे शिकायत करेंगे. आखिर बैंकों की ओर से ऐसा किया क्यों जा रहा है. इस वीडियो में हम यहीं समझने की कोशिश करेंगे. देखिए मनी9लाइव का अपना मनी कंट्रोल शो प्रवीन शर्मा और विशाल शर्मा के साथ
More Videos

WITT 2025 में CEA अनंद नागेश्वरन ने बताया भारत कैसे बनेगा तीसरी बड़ी Economy?

इशुजू के प्रमोटर हिस्सेदारी की बिक्री की खबर, अशोक लीलैंड भी रेस में

WITT 2025: Vedanta के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने बताया कि कैसे हो सकते हैं जीवन में सफल?
