बड़ी आबादी को लोन देने से बैंक क्यों कर रहे इनकार!
मौजूदा समय में जब भी किसी को अधिक पैसे की जरूरत पड़ती है तब उसे एक ही रास्ता दिखता है. वह है बैंक से लोन लेने का. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्या हो जब बैंक आपको लोन देने से इंकार कर दे. पिछले कुछ महीनों से ऐसा ही हो रहा है. दरअसल पिछले नौ महीनों में कम से कम 30 लाख मिडिल क्लास के उधारकर्ताओं ने फॉर्मल फाइनेंसिंग तक अपनी पहुंच खो दी है. और ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि लोन देने वालों ने इन ग्राहकों को एडवांस राशि देने की शर्तें कड़ी कर दी हैं. सोचिए, अगर इन 30 लाख लोगों को लोन चाहिए होगी तब वहां कहां जाएंगे और किससे शिकायत करेंगे. आखिर बैंकों की ओर से ऐसा किया क्यों जा रहा है. इस वीडियो में हम यहीं समझने की कोशिश करेंगे. देखिए मनी9लाइव का अपना मनी कंट्रोल शो प्रवीन शर्मा और विशाल शर्मा के साथ